देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली : निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना होने के तुरंत बाद ट्रेन में हुई लूटपाट

नईदिल्ली  :  दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना होने के तुरंत बाद एक ट्रेन में शुक्रवार तडक़े चार हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट की. यह ट्रेन अंबाला जा रही थी.
अधिकारियों ने बताया कि निजामुद्दीन अंबाला यात्री ट्रेन में यह घटना सुबह करीब चार बजेकी है जब ट्रेन स्टेशन और तिलक ब्रिज के बीच एक इलाके में रुकी थी. ट्रेन तडक़े तीन बजकर 56 मिनट पर निजामुद्दीन से रवाना हुई थी.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने कहा, चाकुओं से लैस चार लुटेरों ने ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कर रहे 12 से 15 यात्रियों को डराया धमकाया और उनके मोबाइल फोन जैसे कीमती सामान लेकर भाग गए.
उन्होंने कहा, लूट की घटना तब हुई जब ट्रेन निजामुद्दीन- तिलक ब्रिज के बीच रुकी. एक व्यक्ति को मामूली चोट आयी है और बाकी यात्री ठीक हैं.
अधिकारी ने बताया कि यात्रियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक शिकायत दर्ज कराई और राजकीय रेलवे पुलिस( जीआरपी) ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रवक्ता ने कहा कि जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का संयुक्त दल मामले की जांच कर रहा है.
 

 आगरा : रेलवे ट्रैक पर सांड ने रोकी राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार
 आगरा : नई दिल्ली की ओर जाने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस सांड के टकराने के बाद आधे घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही। घटना शुक्रवार सुबह नौ बजे के करीब फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास की है।
जानकारी के अनुसार एक सांड स्टेशन से तीन किमी दूर रसूलपुर इलाके के अस्फाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास राजधानी एक्सप्रेस के पहियों के नीचे आ गया। उस समय ट्रेन की स्पीड 85 किमी प्रति घंटा थी। घटना के बाद, लोको पायलट्स ने इंजन में नुकसान का पता लगाने के लिए ट्रेन रोक दी। करीब 35 मिनट के लंबे निरीक्षण के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया जा सका।

ये भी खबरें पढ़े 

बता दें कि रेलवे ट्रैक पर मवेशियों के नियंत्रण के लिए जनवरी में उत्तर मध्य रेलवे जोन के जनरल मैनेजर एमसी चौहान ने जोन डीआरएम और रेलवे अथॉरिटीज के साथ मीटिंग कर स्थानीय जिला प्रशासन और वन अधिकारियों से को-ऑर्डिनेट करने का आदेश दिया था। उन्होंने रेल संचालन के लिए संभावित खतरों के बारे में चेतावनी देने के लिए फुट पट्रोलिंग पर भी बल दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button