देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

जम्मू ; भूकंप के बाद जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी

जम्मू  :  एक सरकारी एजेंसी स्नो एंड ऐवलैन्च स्टडी इस्टेबलिशमेंट (एसएएसइ) ने जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में  हिमस्खलन (ऐवलैन्च) की चेतावनी जारी की है. अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में 6. 2 की तीव्रता वाला भूकंप आने पर उत्तर भारत में कई हिस्सों के थर्राने के बाद यह कदम उठाया गया है.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि एसएएसइ ने सूचना दी है कि बारामुला जिले के ऊंचे स्थानों पर तृतीय स्तर के मध्यम खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी और कुपवाड़ा, बांदीपुर, शोपियां तथा कारगिल जिलों में द्वितीय स्तर की कम खतरे वाली चेतावनी जारी की गई है.
उन्होंने बताया कि पुंछ, राजौरी, रियासी, रामबन, डोडा, गंदेरबल और लेह में अगले 24 घंटों के लिए प्रथम स्तर की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में ऊंचे स्थानों पर रहने वाले लोगों को हिमस्खलन के जोखिम वाले इलाकों या ढलानों पर अगले 24 घंटे के दौरान जाने से बचना चाहिए. अगले 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आर्द्र मौसम के अनुमान के मद्देनजर यह चेतावनी जारी की गई है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button