देशबड़ी खबरें

जशपुरनगर: जहरीली शराब के सेवन से तीन की मौत

जशपुरनगर,  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत साही डांड़ के दरी टोला बस्ती में गणतंत्र दिवस के दिन हंडिया (जहरीली शराब) का कहर टूटा। इस शराब के सेवन से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 17 बीमार ग्रामीणों का बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत मुख्यालय साही डांड़ में ध्वजा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दोपहर तकरीबन 1 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दरी टोली के ग्रामीण घर पहुंच कर चावल से बने हुए शराब का जमकर सेवन किया। बताया जा रहा कि तकरीबन 2 घंटे के बाद ही ग्रामीणों की तबीयत बिगडऩे लगी।
सूचना पर गांव में तैनात स्वास्थ्य विभाग की एनएम मैरी पन्ना दरी टोली पहुंची। बगीचा में इलाज के दौरान कोरवा बंधन राम की मौत हो गई। चिकित्सकों ने जंगल राम और भादो राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए अंबिकापुर के लिए रेफर किया। अंबिकापुर ले जाने समय इन दोनों का बतौली के पास मौत हो गई।
इनकी हुई मौत
जंगल राम 50 वर्ष, बंधन राम 45 वर्ष, भादो राम नगेशिया 45 वर्ष। इनमें जंगल राम और बंधन राम सगे भाई हैं।
व्यवसायी की सक्रियता से बची जान
स्थानीय व्यवसायी दिनेश जाय सवाल की सक्रियता से पीडि़तों को समय से इलाज मिल पाया। प्रभावित गांव दरी टोला तहसील मुख्यालय बगीचा से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। संजीवनी की टीम को यहां पहुंचने में तकरीबन एक घंटे का समय लगता और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में इतना ही वक्त। इसे देखते हुए व्यवसायी जायसवाल ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से गंभीर ग्रामीणों को इलाज के लिए बगीचा पहुचाया। समय पर इलाज मिलने से की कई लोगों की जान बच गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button