देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नईदिल्ली : राहुल के बोलते ही जोशी ने जताया खेद

नई दिल्ली : राजस्थान की एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने आखिरकार अपने बयान पर खेद प्रकट किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जोशी के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई थी और उनसे खेद प्रकट करने को कहा था। बता दें कि जोशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में एक सभा के दौरान पीएम मोदी और उमा भारती की जाति और धर्म पर सवाल उठाते हुए दोनों पर निशाना साधा था। जोशी के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसपर बंटवारे की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगा डाला।

राहुल गांधी की फटकार

राहुल गांधी ने जोशी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा था, सीपी जोशी का बयान कांग्रेस पार्टी के मूल्यों के खिलाफ है। पार्टी नेताओं को ऐसे बयान से परहेज करना चाहिए जिससे किसी वर्ग को ठेस पहुंचती हो। मुझे उम्मीद है कि जोशी जी पार्टी के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए अपनी गलती का अहसास कर रहे होंगे। उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।

ट्वीट कर जोशी ने जताया खेद

राहुल के इस बयान के कुछ देर बाद ही जोशी ने ट्वीट कर अपने बयान के लिए खेद जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कांग्रेस के सिद्धांतों एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं।

क्या कहा था सीपी जोशी ने

ये खबर भी पढ़ें – कोरिया-जशपुर : पीएम अमीरों के चौकीदार : राहुल गांधी

सीपी जोशी ने गुरुवार को एक सभा के दौरान कहा था, उमा भारतीजी की जाति मालूम है किसी को ऋतंभरा की जाति मालूम है किसी को क्या इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो पंडित जानते हैं। अजीब देश हो गया। इस देश में उमा भारती लोधी समाज की हैं, वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं। साध्वीजी किस धर्म की हैं वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं। नरेंद्र मोदीजी किसी धर्म के हैं, हिन्दू धर्म की बात कर रहे हैं। 50 साल में इनकी अक्ल बाहर निकल गई।

बीजेपी ने जोशी और कांग्रेस को घेरा

जोशी के इस बयान के बाद बीजेपी ने जोशी और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर दिखावे की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस बार-बार दिखावा कर रही है। तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस करती रही है और अब जाति और धर्म की राजनीति को आगे बढ़ा रही है। बंटवारे की राजनीति को कांग्रेस बढ़ावा दे रही है।

जाति और धर्म की राजनीति कर रही है कांग्रेस-बीजेपी

ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : एससी-एसटी ऐक्ट के लिए हो रहे प्रदर्शन में जंतर-मंतर पहुंचे राहुल

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भोपाल में शुक्रवार को आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के मुस्लिमों से 90 फीसदी वोटिंग की अपील वाला विडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के मन में हिंदू बनने की मंशा जाग उठी है। लेकिन हिंदू बनने की कोशिश में उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान किया है। बंटवारे की राजनीति को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस की एक ही रणनीति है कि मुसलमान को एकत्र करो और हिंदुओं को जाति के आधार पर बांट दो। कर्नाटक में लिंगायतों को हिंदू से अलग करने की कवायद हुई थी। नतीजे सामने आने पर कांग्रेस हाथ जोडक़र माफी मांग रही है।

पीएम और उमा भारती की जाति पूछी गई

कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने पीएम नरेंद्र मोदी और उमा भारती की जाति पूछी और उनपर कटाक्ष किया। क्या लोधी जाति, कुशवाहा, गुर्जर, यादव या किरार समाज के लोग सम्मान के भागी नहीं हैं हिंधू धर्म को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस की यही रणनीति होती है।

जोशी पर राहुल के ट्वीट को बताया नाटक

संबित ने जोशी के बयान पर राहुल गांधी के ट्वीट को नाटक बताय। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी बंद कमरे के अंदर रणनीति बनाती है और मीडिया में खबर आने के बाद माफी मांगती है। राहुल रंगे हाथ पकड़े गए हैं अगर उनमें हिम्मत है तो वह जोशी को पार्टी से बर्खास्त कर दें।

यूपीए सरकार में कई अहम पदों पर रहे हैं जोशी

बता दें कि सीपी जोशी यूपीए सरकार में ग्रामीण विकास और परिवहन समेत अहम मंत्रालय संभाल चुके हैं। उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। 2008 के विधानसभा चुनाव में जोशी नाथद्वारा सीट से केवल एक वोट से हार गए थे। इस हार को उनसे सीएम की कुर्सी छिनने के तौर पर देखा गया था। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा, वहीं वोटों की गिनती 11 दिसंबर को की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button