छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा : एनएमडीसी की भर्ती के लिए स्थानीय स्तर पर होगी लिखित एवं कौशल परीक्षा

दन्तेवाड़ा  : राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के द्वारा मेन्टनेंस असिस्टेंट तथा अन्य पदों की भर्ती के लिए स्थानीय स्तर पर लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा आयोजित की जायेगी।  एनएमडीसी की भर्ती के लिए कोई भी इंटरव्यू हैदराबाद में नहीं होगी। ज्ञातव्य है कि एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा बैलाडिला ऑयरन ओर माईन्स किरंदुल के अतंर्गत मेन्टेनेंस असिस्टेंट एवं अन्य पदों की भर्ती हेतु 27 जनवरी 2018 तक ऑनलाईन तथा ऑफलाईन आवेदन पत्र पोस्ट बाक्स नंबर-1352, पोस्ट ऑफिस-हूमायॅू नगर, हैदराबाद (तेलंगाना) पिन-500028 के पते पर आमंत्रित किया गया है। वहीं बैलाडिला ऑयरन ओर माईन्स बचेली के अन्तर्गत मेन्टेनेंस असिस्टेंट के 44 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 12 फरवरी 2018 तक ऑनलाईन तथा ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। ऑफलाईन आवेदन पत्र पोस्ट बाक्स नंबर-1353, पोस्ट ऑफिस- हूमायॅू नगर, हैदराबाद (तेलंगाना) पिन-500028 के पते पर आमंत्रित किया गया है। आनलाईन आवेदन हेतु एनएमडीसी की वेबसाइट पर लॉगिन की जा सकती है। उक्त भर्ती हेतु हेल्पलाईन नंबर 96745-24077 पर कार्यालयीन दिवस में प्रात: 10 बजे से संध्या 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।  एनएमडीसी की उक्त भर्ती की विस्तृत जानकारी किरंदुल में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को दी गयी। इस दौरान अध्यक्ष नगरपालिका परिषद किरंदुल अनिल राजी, नगर पालिका परिषद निर्मल बघेल एवं अन्य जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिकों सहित एसडीएम दंतेवाड़ा सुभाष राज, उप महाप्रबंधक कार्मिक, किरंदुल एस चटर्जी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर एनएमडीसी की उक्त भर्ती के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया गया।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button