नईदिल्ली : आईपीएल ऑक्शन 2018: 2 दिन 169 खिलाड़ी 432 करोड़, खत्म हुआ आईपीएल ऑक्शन
नई दिल्ली : जयदेव उनादकत आईपीएल ऑक्शन 2018 के दूसरे दिन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये की भारी कीमत देकर खरीदा। इसके साथ ही वह आईपीएल के इस सीजन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) और मनीष पांडे (सनराइजर्स हैदराबाद) के 11 करोड़ को पीछे छोड़ दिया।
बेन स्टोक्स लगातार दूसरे साल आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें भी राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये देकर खरीदा। वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए 9 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इस साल आईपीएल में कुल 169 खिलाडिय़ों पर 431 करोड़, 70 लाख रुपये की रकम खर्च की गई।
चेन्नै सुपर किंग्स ने अधिकतम 25 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए। उनके पास करीब 6.5 करोड़ रुपये की रकम बच गई। इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस ने भी 25-25 खिलाड़ी पूरे किए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 19 खिलाडिय़ों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उनकी टीम सबसे छोटी रही। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 24 खिलाडिय़ों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ऐंड्रू टाइ, जिन्होंने आईपीएल के अपने पहले सीजन में गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए हैट-ट्रिक ली थी, को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा। वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को आखिरकार तीसरे प्रयास में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा।
अफगानिस्तान स्पिनर मुजीब जारदान को किंग्स इलेवन पंजाब को चार करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद लेफ्ट आर्म चाइनामैन जहीर खान को राजस्थान ने 60 लाख रुपये में खरीदा। वह आईपीएल में बिकने वाले चौथे अफगान खिलाड़ी बन गए।
नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लेमीछान का नाम भी इतिहास में दर्ज हो गया। वह आईपीएल में चुने जाने नेपाल के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा।
कर्नाटक के स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने 29 वर्षीय गेंदबाज को राजस्थान अपने साथ शामिल करने में कामयाब रही।