रायपुर: मोर जोड़ीदार फिल्म 4 मई को छत्तीसगढ़ी सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है, जिसके लिए फिल्म के डायरेक्टर भूपेंद्र चंदानियां सहित पूरी टीम प्रमोशन में कड़ी मेहनत कर रही है, ये फिल्म रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के आसपास शूट की गई है, साथ ही फिल्म के कुछ सीन नेपाल में भी फिल्माये गए हैं, फिल्म के प्रोमोशन पर निकले फिल्म डायरेक्टर भूपेंद्र चंदनियां से हमारी मुलाकात हो गई और हमने उनसे इस फिल्म के बारे में भी बात की, जो आप भी पढ़ें….
फिल्म के एक्शन सीन में साउथ टच
भपेंद्र चंदनियां ने हमें बताया कि छत्तीसगढ़ी दर्शकों का साउथ की फिल्मों की तरफ ज्यादा रुझान है लिहाजा उन्होने इस फिल्म के एक्शन सीन को साउथ फिल्मों के एक्शन सीन की तरह फिल्माने की कोशिश की है ।
ये खबर पढ़ना न भूलें – छॉलीवुड स्टारडम सिने अवॉर्ड की घोषणा, अनुज शर्मा बने सबसे बड़े रंगरसिया
एक्शन के साथ इमोशन भी है फिल्म
फिल्म डायरेक्टर भूपेंद्र ने बताया कि फिल्म में एक्शन के साथ एमोशन और लव एंगल भी है और उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शक पसंद करेंगे ।
रिलीज से पहले बढ़ी हुई हैं धड़कनें
मोर जोड़ीदार फिल्म 4 मई को रिलीज होने जा रही है, लेकिन डायरेक्टर भूपेंद्र चंदनियां की धड़कनें काफी बढ़ी हुईं हैं, उनका कहना है कि काश इस फिल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग मिले, जिससे वो आने वाले वक्त में और भी अच्छी फिल्में छॉलीवुड के लिए बना सकें ।
भूपेंद्र चंदनियां की उम्र महज 28 साल है
मोर जोड़ीदार फिल्म को डायरेक्टर करने वाले भूपेंद्र चंदनियां की उम्र महज 28 साल है और वे अपना आर्दश पुराने छॉलीवुड डायरेक्टर्स को मानते हैं, जिनके साथ उन्होने फिल्म के बनाने की कला सीखी हैं ।
फिल्म प्रमोशन में पूरी टीम लगा रही है जोर
फिल्म की अच्छी ओपनिंग मिले इसके लिए पूरी टीम जोर लगा रही है, शहर-शहर लोगों का मनोरंजन कर फिल्म की स्टारकास्ट उनसे फिल्म को देखने की अपील कर रही है ।
भपेंद्र चंदनियां का ये इंटरव्यू भी देखिये