‘दिल बेचारा’ की कहानी भी जिंदगी और मौत के बीच झूलती है

मुंबई, सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को 24 जुलाई से डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉल्ट इन आवर स्टार’ पर आधारित है।
फिल्म का टाइटल पहले ‘किज्जी और मेनी’ ही रखा गया था। लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. इस फिल्म में लीड किरदार किज्जी बासु (संजना सांघी) को थायराइड कैंसर है। उससे नायक मेनी (सुशांत सिंह राजपूत) को प्यार है।
दोनों एक अधूरी इच्छा पूरी करने प्यार की नगरी पेरिस भी जाते हैं। रोमांटिक लव स्टोरी के बीच एक बुरा मोड़ आता है और कहानी पूरी तरह बदल जाती है। फिल्म की कहानी दोनों की मुलाकात, दोस्ती और प्यार के इर्द गिर्द घूमेगी। गंभीर बीमारी होने के बावजूद नायिका उम्मीद से लबरेज है। जिंदगी में प्यार की दस्तक देने के बाद वह और संभावनाओं से परिपूर्ण होने लगती है। उसका प्यार उसके अधूरे सपनों को भी पूरे करने लगता है।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।