देश

लखनऊ : शाहजी यूपी को बचा लीजिए, ये कलंक नहीं धुलेंगे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे रेप के आरोप के बाद पार्टी में अंदरखाने ही योगी सरकार के खिलाफ विरोध के सुर मुखर होने लगे हैं। उत्तर प्रदेश बीजेपी में प्रवक्ता डॉक्टर दीप्ति भारद्वाज ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर बीजेपी विधायक पर लगे रेप के आरोप में फैसले लेने में बरती जा रही हीलाहवाली पर नाराजगी जाहिर की और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से इस बात की शिकायत भी की।

बता दें कि डॉक्टर दीप्ति भारद्वाज ने ट्वीट किया, आदरणीय भाई अमित शाहजी उत्तर प्रदेश को बचा लीजिए, सरकार के निर्णय शर्मसार कर रहे हैं। ये कलंक नहीं धुलेंगे। आदरणीय भाई नरेंद्र मोदीजी और आपके साथ हम सबके सपने चूर-चूर होंगे। उन्होंने यह भी लिखा, उत्तर प्रदेश में अचानक हुए घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण हैं। संगठन की 2019 की योजना पर पानी फेरने वाले हैं।
संगठन को बैकफुट पर लाती है सरकार की उदासीनता

बीजेपी प्रवक्ता डॉ. दीप्ति भारद्वाज ने सरकार पर साधे गए निशाने और शर्मसार करने वाले निर्णयों के दोषी के सवाल के जवाब में कहा, मैं किसी को दोषी नहीं मान रही हूं। सरकार अपने तरीके से अपने काम करती है लेकिन जिन बातों से सरकार का इकबाल कायम होता है, जो चीजें समाज को सीधे-सीधे प्रभावित करती हैं उन चीजों में अगर थोड़ी सी भी देरी होती है या उन पर उदासीनता दिखाई जाती है तो वह फिर सरकार को और संगठन की विचारधारा को बैकफुट पर ले आती है।

कुलदीप सिंह सेंगर मामले पर बीजेपी प्रवक्ता की नाराजगी
क्या सरकार की उदासीनता से मतलब रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर है के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, निश्चिततौर पर कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर ही मैंने यह बात कही है, उसके पीछे वजह सिर्फ इतनी ही है कि जो लोग बाहर से आते हैं, भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति से परिचित नहीं होते वह लोग माननीय बन जाते हैं। उन्हें यह नहीं पता होता कि माननीय बनने के बाद किस तरह का व्यवहार और आचरण करना चाहिए, समाज के लिए क्या उपयोगी है।

बीजेपी प्रवक्ता ने जताई 2019 की चिंता
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, मैं समाज का हिस्सा हूं। समाज के लोग मुझे फोन करके कह रहे हैं। लोग इस मुद्दे पर जिस तरह से आहत हैं उस बात पर मेरा निशाना है। हमारे लिए 2019 बहुत महत्वपूर्ण है। वे सभी मुद्दे जो किसी भी प्रकार से हमें शर्मसार करते हों उनकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए क्योंकि हमें 2019 में फिर जनता के पास जाना है और हम इस कलंक को धुल नहीं पाएंगे।
सूचना मिली तो अमित शाह लेंगे संज्ञान

आपको लगता है कि इस ट्वीट के बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (एसपी) समेत अन्य विपक्षी दलों को बीजेपी पर हावी होने मौका मिल गया है के जवाब में उन्होंने कहा, बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है। लोकतांत्रिक पार्टी में अपने राजा से बात करने का पूरा अधिकार होता है। मुझे यकीन है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जी तक यदि इस बात की सूचना पहुंची होगी तो उन्होंने इस बात को संज्ञान में लिया होगा कि जनता की पीड़ा क्या है।

एक फैसले से हूं आहत
प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत रखने के मुद्दे के साथ बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई और कुलदीप सिंह सेंगर प्रकरण को देखकर क्या आपको लगता है कि योगी सरकार मूल मुद्दे से भटक चुकी है के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता डॉ. दीप्ति भारद्वाज ने कहा, मेरी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। एक मुद्दे पर जिस तरह से सरकार का रुख रहा है उससे मैं बहुत आहत हुई हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button