अम्बिकापुर : कौशल तिहार 2025 : युवाओं को मिलेगा तकनीकी प्रतिभा दिखाने का अवसर
जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता 23 जुलाई को अंबिकापुर में

म्बिकापुर, 20 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार कौशल तिहार 2025 का आयोजन 21 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को तकनीकी कौशल के प्रदर्शन का अवसर प्रदान कर आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना है, साथ ही इंडिया स्किल 2025 एवं वर्ल्ड स्किल 2026 के लिए संभावित प्रतिभाओं की पहचान व चयन किया जाना है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (हेल्थ केयर सेक्टर) एवं असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन (कंस्ट्रक्शन सेक्टर) कोर्स में विगत तीन वर्षों में प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं के लिए जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई 2025 (बुधवार) को प्रातः 10:00 बजे से जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज भवन, नमना रोड, अम्बिकापुर में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 22 जुलाई 2025 तकhttps://cssda.cg.nic.in/Global/KaushalTiharEntryForm.aspxया CSSDA पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।