खेल

नागपुर : ईरानी ट्रोफी: तिहरे शतक से चूके वसीम जाफर, बनाया सर्वाधिक स्कोर

नागपुर  : ईरानी ट्रोफी में मैराथन पारी खेलने वाले वसीम जाफर अपने तिहरे शतक से चूक गए। अपना तिहरे शतक से चूकने के साथ-साथ 40 वर्षीय यह बल्लेबाज एक खास मुकाम हासिल करने से भी चूक गया। अगर आज वह अपना तिहरा शतक पूरा कर लेते, तो 40 पार की उम्र में तिहरा शतक जडऩे वाले वह भारत और एशिया में पहले खिलाड़ी होते। इसके अलावा दुनिया में 40 से ज्यादा उम्र के किसी बल्लेबाज ने करीब 85 साल बाद तिहरा शतक जड़ा होता।
खेल के तीसरे दिन 285 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाने आए जाफर आज अपने खाते में सिर्फ 1 रन ही जोड़ पाए। 286 के स्कोर पर उन्हें सिद्धार्थ कौल ने बोल्ड कर दिया। कौल ने जाफर को बेहतरीन इनडिपर बॉल पर बोल्ड किया।
जाफर ने 606 मिनट क्रीज पर बिताए और इस पारी में कुल 431 गेंदों का सामना किया, जिसमें 34 चौके और 1 छक्का जमाया। उनकी एकाग्रता भंग करने में बारिश भी बाधा रही। बारिश के कारण पहले खेल करीब 4 घंटे की देरी से शुरू हुआ और एक ही ओवर बाद खराब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद फिर खेल शुरू हुआ, तो कौल ने जाफर को बोल्ड कर दिया।
40 साल से ज्यादा की उम्र में 250 से ज्यादा रन बनाने वसीम जाफर पहले भारतीय और पहले एशियाई खिलाड़ी हैं। इसके अलावा ईरानी ट्रोफी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह रेकॉर्ड मुरली विजय के नाम था, जिन्होंने वर्ष 2012-13 में रेस्ट ऑफ इंडिया की की ओर से खेलते हुए बेगलुरु के खिलाफ 266 रन बनाए थे। 286 रन की पारी खेलने वाले वसीम जाफर के करियर का यह रेकॉर्ड 8वां दोहरा शतक है।

1521269000018वैसे घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा करना वसीम जाफर के लिए कोई नई बात नहीं है। वह इसके लिए हमेशा से ही जाने जाते रहे हैं। अपने अनुभव के साथ मुंबई से विदर्भ की टीम में आए जाफर ने ईरानी कप में अपना लोहा एक बार फिर मनवाया है। विदर्भ के लिए 35वें ओवर में बैटिंग करने आए जाफर करीब 147 ओवर से तक क्रीज पर डटे रहे और विदर्भ को बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया।
इससे पहले गुरुवार को मैच के दूसरे दिन उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया था। इस मैराथन पारी में उन्होंने अपने 250 रन 163वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मारक पूरे किए। उन्होंने फैज फैजल के साथ 117 रन और दूसरे विकेट के लिए गणेश सतीश के साथ 289 रन की साझेदारी की।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button