लगातार चौथे दिन पेट्रोल के दामों में मिली राहत

नई दिल्ली
पेट्रोल और डीजल के दाम पूरे महीने बढ़े हैं लेकिन पिछले तीन दिनों से इनमें बड़ी राहत मिली है। आज चौथे दिन यानी शुक्रवार को भी पेट्रोल के दामों में कोईं बदलाव नहीं हुआ है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.27 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल के दाम 10 पैसे बढ़े हैं और इसके बाद यह 66 रुपए लीटर मिल रहा है। बता दें कि 21 जनवरी से पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
मुंबई में तेल के दाम आज 76.90 रुपए लीटर हैं जबकि डीजल 69.11 रुपए लीटर मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 73.99 रुपए लीटर हैं जबकि डीजल 69.72 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 73.36 रुपए लीटर हैं जबकि डीजल 67.78 रुपए लीटर मिल रहा है।
बता दें नया साल लगते ही अब फिर से पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं। वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद, प्रमुख तेल कंपनियों ने अपना फायदा देखते हुए ईंधन की कीमतों में वृद्धि की है। ताजा कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे का एक कारण कमजोर निवेश भी है।
वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई है। यही वजह है कि नया साल लगते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। ईंधन की कीमतों में इजाफा इसलिए हुआ है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में तेजी नजर आ रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=fK8wpxtM8co&t=564s