पुर्तगाल : दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत 6 लाख रुपये

पुर्तगाल : इंटरनैशनल चॉकलेट फेस्टिवल के दौरान पुर्तगाल के ऑबिदुश शहर में चॉकलेट लवर्स को बेहतरीन सरप्राइज मिला जब उन्हें दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बॉनबॉन को देखने का मौका मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक्सक्लुसिव 23 कैरट गोल्ड प्लेटेड चॉकलेट है जिसे नाम दिया गया है- ग्लोरियस और इसकी कीमत 7 हजार 728 यूरो यानी करीब 6 लाख 20 हजार रुपये है।
यह चॉकलेट 1 हजार बॉनबॉन्स के लिमिटेड एडिशन का हिस्सा है। चॉकलेट फिलिंग की बात करें तो इसके अंदर केसर, वाइट ट्रूफल, खासतौर पर मैडगैस्कर से मंगवाई गई वनीला और गोल्ड फ्लेक्स यानी सोने के लच्छे भरे हुए हैं।
इस चॉकलेट को बनाने वाले डैनियल गोम्स पिछले करीब 1 साल से इस चॉकलेट के निर्माण में लगे हुए थे। आपको बता दें कि सिर्फ यह चॉकलेट ही नहीं बल्कि इसकी पैकेजिंग भी चर्चा का विषय है। चॉकलेट के पैकेट पर काले रंग का वुडन बेस है जिसपर सोने से सीरियल नंबर छपा हुआ है और क्रिस्टल का क्लोश है। साथ ही पैकेट पर हजारों स्वरॉस्की क्रिस्टल और पर्ल्स लगे हुए हैं। इसके अलावा पैकेट पर सोने का रिबन हैंडल भी लगा है।