बलौदाबाजार

बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने ई-लाईब्रेरी का लोकार्पण किया

बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने जिला मुख्यालय में पं.चक्रपाणि शुक्ल शाला के परिसर में ई-लाईब्रेरी का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम शिवरतन शर्मा, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक बिलाईगढ़ डॉ.सनम जांगड़े की उपस्थिति में किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने ई-लाईबे्ररी का अवलोकन किया। कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने ई-लाईबे्ररी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी में संधारित पुस्तकों का जायजा लेकर पुस्तकालय की व्यवस्था की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने ई-क्लास में उपस्थित छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर उनको प्रतियोगिता परीक्षाओं के विषयों के संबंध में पूछा। मुख्यमंत्री डॉ.रमन ंिसंह ने विद्यार्थियों से कहा कि दृढ़ निश्यच से अध्ययन करने से लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर सकते हंै। विद्यार्थियों को प्रात:कालीन समय में अध्यापन करने से मन स्वस्थ एवं अध्यापन में रूचि बढ़ेगी। अध्यापन के दौरान विषयों के चयन करते समय कठिन विषयों को प्राथमिकता न देते हुए जो सहज एवं सरल विषय का अध्यापन करें। जिससे विषय संबंधी पाठ्यक्रम को समय-सीमा में पूर्ण कर परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह पुस्तकालय में राहुल धृतलहरे नवमी कक्षा में अध्ययनरत भारत के देशभक्त पर आधारित पुस्तक वाचन देखकर उससे मुलाकात की। उससे अध्यापन की रूचि को देखकर प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि ई-क्लासेस में विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button