छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबड़ी खबरेंबीजापुर

बस्तर में तीन बड़े हादसों में 13 की मौत, 43 लोग घायल

बीजापुर

बस्तर में बुधवार को अलग अलग तीन बड़े सड़क हादसे हुए हैं जिसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वही 43 लोग घायल हुए हैं जिसमें नेसलनार के पास बुधवार को बारात गाड़ी और पिकअप में जोरदार भिड़ंत से 8 लोगों की मौत हुई है.  इस हादसे में 43 लोग घायल हुए हैं. वहीं सुकमा में ट्रक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है.तो दंतेवाड़ा में बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिसमें एक 13 साल के बच्चे की मौत हुई है. 2a110b73 05d9 408a bccb e18b63165326

lg.php?bannerid=163&campaignid=93&zoneid=52&loc=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Ftwo major tragedies in bastar%2F&referer=https%3A%2F%2Flalluram

 

बीजापुर के नेसलनार के पास बुधवार को बारात गाड़ी और पिकअप में भिडंत होने से मौके पर ही 8 लोगों ने दम तोड़ दिया जिसमें 43 लोग घायल हुए हैं कई लोगों की हालत गंभीर बनीं हुई है. सभी लोग भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के टिंटोड़ी के रहने वाले हैं घायलों का इलाज नेलसनार, भैरमगढ़, बीजापुर और दंतेवाड़ा में चल रहा. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी मौके पर पहुंचे. नेलसनार थाना क्षेत्र के पाण्डेमुर्गा के नज़दीक ये हादसा हुआ है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार घायलों के नाम मिटकी बेंजमी,सरिता लकमी,मासे कुंजाम,शुखदई कुंजाम,मोती वेन्जाम, पंडुम लेकाम, रामलाल पोयामि, सुधरी वेको,छन्नी वेन्जाम,सुखमती वेन्जाम, रखनी पोडियामी, नीलो वेको हैं.

e0c4493d 4619 4c0d 9f1a 5dce7fa57e98

 

जगदलपुर में हादसा… 

एक और हादसा  दरभा घाट में बुधवार की शाम का है. टीआई लालजी सिन्ह ने बताया कि सुकमा से सीमेंट लेकर जगदलपुर आ रहा ट्रक दरभा घाट में लगभग 30 फीट गहरी खाई में पलट जाने से चालक समेत चार मजदूरों की मौत हुई है. वहीं गीदम का रहने वाला एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को डिमरापाल में के लिए भर्ती कराया गया है. इस हादसे में रेस्क्यू में लगे एसआई विष्णु यादव के अलावा एक सीआरपीएफ का जवान भी घायल हुआ है . दरअसल जब घायल चालक को खाई से बाहर निकाला जा रहा था तभी जवानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.इस हमले में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दंतेवाड़ा में हादसा… 

तो वहीं बुधवार को ही दन्तेवाड़ा में बाइक को अज्ञात वाहन ने मसेनार में टक्कर मारी. जिसमें बाइक सवार 13 साल के बच्चे की मौत हो चुकी है गंभीर रूप से घायल चालक को दन्तेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरी घटना कुआकोंडा थानाक्षेत्र की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button