इस दिन होगी कियारा और सिद्धार्थ की शादी, एक्ट्रेस ने वीडियों शेयर कर कैप्शन में..

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों न सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से बल्कि अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी फिलहाल आम लोगों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी एक बड़ी खबर बनी हुई है। बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ के बाद से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दुसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं खबर है कि जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं। इसी बीच कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके कैप्शन में उन्होंने 2 दिसंबर को एक बड़ी घोषणा करने की बात कहीं है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद आने वाले 2 दिसंबर को कियारा आडवाणी अपनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की डेट के बारे में ऐलान कर सकती हैं।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने रिलेशनशिप के सस्पेंस की वजह से भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद से लोगों का उत्साह काफी बढ़ गया है। कियारा का ये वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कियारा आडवाणी कैमरे के सामने शर्माती हुईं पोज दे रही हैं। वीडियो में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि लोगों का ध्यान उनके इस वीडियो के कैप्शन पर ज्यादा है। आपको बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने कैप्शन में लिखा है- इसे लंबे समय तक सीक्रेट नहीं रख सकती..जल्द आ रहा है… देखते रहिए… 2 दिसंबर।