बार्सिलोना : बढ़ती उम्र के साथ कम स्वार्थी हो रहा हूं: मेसी
बार्सिलोना : बार्सिलोना के स्टार फारवर्ड लियोनेल मेसी का कहना है कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, उनका स्वार्थपन घट रहा है। मेसी का कहना है कि वह एक टीम के खिलाड़ी के रूप में विकसित हो रहे हैं।अमेरिका टीवी को दिए बयान में मेसी ने कहा, इससे पहले, मैं फुटबाल को अधिक से अधिक अपने पास रखकर खुद से कुछ कमाल करने की कोशिश में लगा रहता था। मेसी ने कहा, अब मैं एक टीम के खिलाड़ी के रूप में खेलने की कोशिश करता हूं।
मैं अब अन्य खिलाडिय़ों को फुटबाल पास करता हूं और कम स्वार्थी होने की कोशिश करता हूं। मैं अब भी मैदान पर उतना ही दौड़ता हूं, लेकिन अब दौडऩे का मकसद कुछ और होता है। अर्जेटीना के 30 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी मेसी ने बुधवार को चेल्सी के खिलाफ खेले गए मैच में चैम्पियंस लीग में अपने करियर का 100वां गोल दागा था। इसके अलावा, वह स्पेनिश लीग में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 24 गोल किए हैं।