बिलासपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्री स्टॉफ में कार ड्राइवर के पद की भर्ती हेतु विज्ञापन 27 सितंबर 2017 को जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। उक्त पद हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं लिखित प्रायोगिक परीक्षा की उपस्थिति की तिथि (लिखित परीक्षा 11 फरवरी 2018 को सुबह 10 बजे से और प्रायोगिक परीक्षा 12 फरवरी को सुबह 9 बजे से प्रतिदिन प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होने तक निर्धारित किया गया है। प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय की वेब साइट पूण्बहीपहीबवनतजण्दपबण्पद में अपलोड कर दिया गया है। आवेदक अपना प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय की वेब साइट से डाउनलोड कर सकते है, जो अभ्यर्थी की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए अधिकृत प्रवेश पत्र होगा। ध्यान रहे कि किसी भी आवेदक को अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की वेब साइट पर देखा जा सकता है।
Please comment