जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ रोमांस करते हुएआएंगे नजर
मैडॉक फिल्म एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। इस बार फिल्म की कहानी दो युवाओं पर आधारित होगी। जोकि दो अलग-अलग स्टेट से संबंध रखते हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। फिल्म का नाम परम सुंदरी रखा गया है। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को दिनेश विजान लेकर आ रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा परम के किरदार में और जान्हवी कपूर सुंदरी के किरदार में जहाँ सिद्धार्थ मल्होत्रा नार्थ से संबंध रखते हैं। तो वहीं जान्हवी कपूर का संबंध साउथ से हैं। फिल्म की कहानी दो स्टेट के युवाओं के बीच प्रेम-कहानी पर आधारित है।
इससे पहले भी दर्शक अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म में टू स्टेट की कहानी देख चुके हैं। अब एक बार फिर से मैडॉक फिल्म नार्थ और साउथ की लवस्टोरी को लेकर बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा का फर्स्ट लुक और जान्हवी कपूर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। तो वहीं इसके साथ ही परम सुंदरी की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। ये फिल्म दर्शकों को अगले साल यानि 25 जुलाई 2025 सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।
फिल्म के पोस्टर और रिलीज डेट के बाद से अब दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। जान्हवी कपूर तो पहले भी साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। और इस बार वो बॉलीवुड फिल्म में साउथ की लड़की की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। देखने लायक होगा की जब परम और सुंदरी एक-दूसरे से मिलेंगे तब क्या कमाल होगा।