देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

बेंगलुरु : जंगलों में दिखा दुर्लभ काला पैंथर

 बेंगलुरु :  मैसूर के पास नागरहोल अभयारण्य के जंगलों में बेंगलुरु के एक फटॉग्रफर कपल का भाग्य उनके साथ था। ऐसा इसलिए क्योंकि कर्नाटक के घने जंगलों में उन्हें दुर्लभ ब्लैक पैंथर दिखा और उन्होंने बिना मौका गंवाए उसे कैमरे में कैद कर लिया। आम दिनों में जंगल घना होने के चलते यहां सामान्य चीते भी मुश्किल से ही दिखते हैं।
शेषाद्रि वसन और गीता श्रीनिवास कई दशकों से भारत के जंगलों में फटॉग्रफी करते रहे हैं। उन्होंने कहा, हमें इलाके में जानवर के हरकत करने की जानकारी मिली थी। पहले वह हमें सिर्फ चंद सेकंड्स के लिए और फिर दूर एक डाल पर दिखा। हमने किसी बड़े जानवर के दिखने की उम्मीद छोड़ ही दी थी कि अचानक फॉरेस्ट ट्रैक के पास ब्लैक पैंथर बैठा दिखा।
नागरहोल के जंगलों में इन ब्लैक पैंथर्स के लिए सबसे अच्छे हालात हैं, जिन्हें सामान्य भाषा में बघीरा कहा जाता है। बघीरा सामान्य तौर पर घने वर्षा वनों में रहते हैं जहां उन्हें पूरी सुरक्षा और जरूरी भोजन मिल सके। पिछले साल नवंबर में भी एक समूह को जंगल में बघीरा की झलक दिखी थी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button