
अम्बिकापुर : नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने सरगुजा जिले के विभाजन के बाद ग्राम पंचायत अजिरमा के चले जाने से अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन, केन्द्रीय विद्यालय, अजिरमा कृषि केन्द्र सहित अन्य के सूरजपुर जिले में चले जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मांग की थी कि ग्राम पंचायत अजिरमा, भगवानपुर खुर्द, बिशुनपुर, ठाकुरपुर को सरगुजा जिले में सम्मिलित किया जाये तथा ग्राम गेतरा को सरगुजा जिले से सूरजपुर में सम्मिलित किया जावे।
सिंहदेव ने सरगुजा एवं सूरजपुर जिले के वरिष्ठजनों एवं अधिकारियों को दिया धन्यवाद
छत्तीसगढ़ राजपत्र दिनांक 8 मई 2018 के अनुसार उक्त मांगों के पुरा होने पर नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने सरगुजा एवं सूरजपुर जिले के वरिष्ठजनों, आमनागरिक बंधुओं सहित प्रशासन स्तर पर प्रयास करने वाले अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने कहा कि सरगुजा विभाजन के पूर्व रेल्वे स्टेशन की स्थापना अम्बिकापुर के नाम से हुई थी, वहीं केन्द्रीय विद्यालय एवं कृषि केन्द्र भी अम्बिकापुर के नाम पर हैं,
सरगुजा विभाजन के पूर्व रेल्वे स्टेशन की स्थापना अम्बिकापुर के नाम से हुई थी
किन्तु जिला विभाजन के बाद ये हिस्सा सूरजपुर जिले में आने के बाद लोगों के द्वारा यह मांग की जा रही थी कि अम्बिकापुर के नाम से गठित इस हिस्से को सरगुजा जिले में ही रखा जाये, जिसके लिये मैंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी से कई बार चर्चा भी कि तथा समय-समय पर पत्र द्वारा भी यह मांग करता रहा कि उक्त संशोधन होने से अम्बिकापुर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा, अब जब कि इसमें संशोधन हो गया है, लोगों में काफी हर्ष है, मैं इस कार्य में सहयोगी समस्त लोगों को धन्यवाद देता हूं।