रायपुर : राजधानी रायपुर में बुधवार को आरएसएस और भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आरएसएस प्रमुख पदाधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह एवं संगठन के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। बैठक में सत्ता और संगठन के समन्वय पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले हुई इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में बेहद गोपनीयता बरती गयी थी।
आरएसएस की गोपनीय बैठक रोहणीपुरम के सरस्वती शिक्षा संस्थान में हुई। जिसमें आरएसएस के संगठन महामंत्री रामलाल अग्रवाल, संघ के सरकारवाहक डॉ. कृष्णगोपाल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा से भी प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा कोर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि बैठक मुख्यमंत्री ने आगामी रणनीति की जानकारी आरएसएस को दी। साथ ही सत्ता और संगठन में तालमेल को लेकर भी चर्चा हुई है। बैठक में आरएसएस के आठ प्रमुख ईकाईयों के छत्तीसगढ़ में चल रहे कामों की भी समीक्षा की गयी।
Back to top button