मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
भोपाल में बादल और हल्की बारिश के आसार, तापमान भी बढ़ सकता है

भोपाल : कड़ाके की ठंड के दौर के बाद अब नए साल के दूसरे दिन से प्रदेश में मौसम के तेवर बदल सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 2 जनवरी से भोपाल में बादल छाने, हल्की बारिश होने की संभावना है। मालवा निमाड़ के कई इलाकों में बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने भी गिर सकते हैं ।
मौसम केंद्र ने इस बारे में 5 दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक 2 से 4 जनवरी तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी बारिश और ओले गिरने का अनुमान जाहिर किया गया है। इस दौरान भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में रात के तापमान में तीन से 4 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। दिन के तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।