मुगल-ए-आज़म में मधुबाला का किरदार मैं जरुर निभाना चाहती हूं:कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ पिछले 15 सालों से बॉलीवुड में राज कर रही हैं। फिलहाल वो बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर रही हैं। जी हां सलमान खान के साथ टाईगर जिंदा है उनकी हाल में रिलीज हुई है तो आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में वो नजर आएंगी और शाहरुख खान के साथ ज़ीरो में भी वो लीड रोल में हैं। टाईगर जिंदा है में उन्हें एक्शन करते काफी पसंद किया गया। फिल्म 300 करोड़ी कल्ब में शामिल होने से कुछ ही कदम पीछे है। बाहुबली के बाद टाईगर जिंदा है 2017 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है।इतने सारे अच्छे किरदार को निभाने के बाद भी एक किरदार है जो कैटरीना कैफ आज भी निभाना चाहती हैं।
क्या आप जानते हैं कि वो किरदार कौन सा है? कैटरीना कैफ का ड्रीम रोल कोई और नहीं बल्कि मुगल-ए-आज़म में मधुबाला का किरदार है। जी हां उन्होंने कहा कि मुझे पुरानी हिंदी फिल्में देखना पसंद है और मेरी कुछ पसंदीदा फिल्मों में क्लासिक फिल्में भी हैं। अगर दुबारा बना तो मैं मुगल-ए-आज़म में मधुबाला का किरदार मैं जरुर निभाना चाहूंगी। उनके अनुसार मुगल-ए-आज़म बहुत ही खूबसूरत एतिहासिक फिल्म है और कोई भी अनारकली का किरदार निभाना चाहेगा। कैटरीना कैफ ने साथ ही ये भी कहा कि मेरा एक और साइड भी है जिसकी वजह से शायग मुझे मुगल-ए-आज़म जैसी क्लासिक फिल्म का हिस्सा बनने से पहले सोचना पड़े। वैसे आप हमें कमेंट सेक्शन में जरुर बताएं कि क्या आप कैटरीना कैफ को मुगल-ए-आज़म में अनारकली के किरदार को निभाते देखना चाहेंगे?