छत्तीसगढ़
राजधानी में आईपी क्लब मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में आईपी क्लब मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ से रायपुर साइबर सेल की टीम ने दिलीप मिश्रा को गिरफ्तार किया। आरोपी को लेकर टीम रायपुर के मंदिरहसौद थाने पहुंची। जल्द कोर्ट में पेश कर आरोपी को भेजा जा सकता है।
बता दें कि हाल ही में नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब में कुछ दिनों पहले हुई लड़ाई-झगड़े और विवाद का वीडियो सामने आया था। वहीं मामले की जांच के बाद मंदिरहसौद पुलिस ने मामले में शोएब ढेबर, आफ़ताब क़ुरैशी, मोनु मुलवानी, टीनू भारद्वाज के अलावा दिलीप मिश्रा के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।