बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
मौनी रॉय के एक्स गौरव चोपड़ा ने चुपचाप रचाई शादी
हाल ही में टीवी ऐक्टर गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी की शादी हुई है, इसके बाद ससुराल सिमर का फेम दीपिका और शोएब की शादी की खबर भी आ गई। अब ताजा खबर के मुताबिक बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट रह चुके गौरव चौपड़ा ने भी एक प्राइवेट सेरिमनी में शादी कर ली है।
गौरव ने जिनसे शादी की है उनका नाम हितिषा है। बता दें कि गौरव चोपड़ा टीवी ऐक्ट्रेस मौनी रॉय के एक्स बॉयफ्रेंड हैं। दोनों रिऐलिटी शो पति, पत्नी और वो में बतौर कपल दिखाई दे चुके हैं।कई सालों तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे।
बता दें कि इससे पहले वह टेलिविजन ऐक्ट्रेस नारायणी शास्त्री को भी डेट कर चुके हैं। गौरव की शादी सोमवार को उनके होम टाउन दिल्ली में हुई।