‘चंदा मामा दूर के’ बनाकर सुशांत सिंह को देंगे ट्रिब्यूट, जानिये इस पर डायरेक्टर संजय ने क्या कहा
डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ बनाकर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं। हालही में संजय ने दिए एक इंटरव्यू के दौरान की है। यह फिल्म सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट थी। सुशांत के फिल्म इंडस्ट्री से सबसे करीबी दोस्त संजय उनके साथ इंडिया की पहली स्पेस फिल्म बनाना चाहते थे।
फिल्म के कैरेक्टर की तैयारी के लिए सुशांत 2018 में नासा भी गए थे। लेकिन बजट की वजह से यह फिल्म रुकती रही। फिर सुशांत की मौत के बाद संजय ने इस फिल्म पर काम करना बंद कर दिया था। अब संजय इस फिल्म के लिए सुशांत के रिप्लेसमेंट की तलाश में हैं।
इंटरव्यू के दौरान संजय पूरन सिंह ने कहा, मेरे लिए इस फिल्म के लीड रोल के लिए सुशांत के रिप्लेसमेंट की तलाश करना दिल दुखा देने वाला है। अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करना भी बाकी है। साथ ही नए लीड एक्टर की तलाश भी जारी है। संजय का मानना है कि सुशांत की जगह किसी और को कास्ट करना उनके लिए आसान नहीं है।