कोरोना मुक्त प्रदेश बनने की ओर छत्तीसगढ़, सीएम ने ट्वीट कर कहा दो और हुए ठीक

रायपुर, पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ से लगातार अच्छी खबर सामने आ रही है, यहां एम्स में भर्ती दो और कोरोना पॉजीटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब प्रदेश में मात्र 6 कोरोना पॉजीटिव मरीज ही बचे हैं जिनका एम्स में इलाज जारी है.
#CoronaVirusUpdate
2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर AIIMS द्वारा कल डिस्चार्ज किये जा रहे हैं। आशा करता हूँ कि अन्य 6 मरीज भी जल्द स्वस्थ होंगे।Two more corona positive patients are being discharged tomorrow from AIIMS Raipur.
I hope that Other 6 will also return home soon.— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 23, 2020
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 36 केस सामने आए हैं इनमें से 30 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर वापस जा चुके हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में अबतक किसी की भी मौत नहीं हुई है. अब कुछ छह एक्टिव केस छत्तीसगढ़ में रह गए हैं और यह सभी केस कोरबा जिले के कटघोरा के हैं, जबकि पूरे छत्तीसगढ़ में कहीं भी कोई दूसरा मामला सामने नहीं आया है.
सीएम भूपेश बघेल ने पोस्ट की खूबसूरत तस्वीरें
छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना के नए मामलों पर लगाम लग चुकी है, लेकिन खतरा टल गया, ऐसा सोचना बिलकुल गलत है, लिहाजा हर वर्ग को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा जिससे वे खुद भी इस वैश्विक बीमारी से बच सकें साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखें.
इसी को लेकर सीएम भूपेश बघेल भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वे लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए छत्तीसगढ़ की जनता को प्रेरित करने का प्रयास करते हैं, इसी लेकर उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दो फोटो शेयर किये हैं, जिसके साथ उन्होने लिखा है –
“यह छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जारी मनरेगा कार्य की तस्वीरें हैं। देखिए, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यरत मजदूर हम सबको कितना प्रेरित कर रहे हैं।”
इसके साथ ही सीएम ने दूसरे राज्य में फंस श्रमिक और छात्रों की वापसी का भी भरोसा जताया है.
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।