बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
रायगढ़ : अलग अलग सडक़ दुर्घटना में 5 लोग घायल
रायगढ़़ : जिले में अलग अलग सडक़ दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गये हैं जिन्हे विभिन्न अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पहली घटना में एक महिला धरमजयगढ़ क्षेत्र के नकना पुल के पास बाईक से गिर गई हादसे में घायल हुई महिला को बेहोशी हालात में सिविल अस्पताल धरमजयगढ में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना में जूटमिल अन्तर्गत ग्राम मिड़मिड़ा में एक 11 वर्षीय बालक को ट्रेक्टर चालक ने ठोकर मार दी। जिससे उसे चोटे आई है। इसी तरह तीसरी घटना में तमनार रोड़ में ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दो लोगों को ठोकर मार दी। चौथी घटना में कुरमापाली स्कूल मोड के पास ट्रेक्टर चालक ने एक युवक को ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गया।