छत्तीसगढ़दुर्गबड़ी खबरें
भिलाई : बीएसपी के भीतर हालपेक ट्रक में लगी आग, कोई हताहत नहीं

भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर उस वक्त हडक़ंप की स्थिति मच गई जब आज वहां एक हालपेक डंफर में अचानक आग लग गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लांट के एसपी 3 में ब्लास्ट फर्नेश में रा मेटेरियल पहुचाने हेतु हालपेक ट्रक प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह भी कार्य जारी था लेकिन उसमें अचानक आग लग गई ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना के बाद भी थाना भिलाई मौके पर पहुच गई है, और जांच में जुट गई है।