तेहरान ; नाइकी के बहिष्कार पर ईरानी कोच की फीफा से अपील

तेहरान : लोकप्रिय खेल परिधान निर्माता कंपनीनाइकी की ओर से किए गए बहिष्कार के बाद ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच कार्लोस क्विरोज ने फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा से अपील की है। नाइकी का कहना है कि वह ईरान के खिलाडिय़ों को खेल उपकरण उपलब्ध नहीं कराएगा। मीडिया की रिपोर्टों से यह जानकारी मिली। क्विजेरो के हवाले से प्रेस टीवी ने कहा, खिलाडिय़ों को उनके खेल उपकरणों की आदत पड़ जाती है और ऐसे में इतने बड़े टूर्नमेंट की शुरुआत से केवल एक सप्ताह पहले उन उपकरणों को बदलना सही नहीं है।
विश्व नियामक संस्था फीफा से अपील
हम फीफा से इस मुद्दे पर मदद की मांग कर रहे हैं। ईरान को फीफा वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप-बी में शामिल किया गया है और उसका पहला मैच 15 जून को मोरक्को को खिलाफ होगा। बता दें कि ईरान के अधिकतर खिलाड़ी नाइकी के जूते इस्तेमाल करते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे में नाइकी का कहना है कि उसका फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रेरित है, जिन्होंने मई में ईरान के साथ परमाणु सौदा रद्द करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने इस्लामी गणराज्य पर लगे प्रतिबंध को दोबारा लागू करने की घोषणा भी की।