देशबड़ी खबरें
Republic Day 2019 : राजपथ पर जमीन से लेकर आसमान तक देश ने दिखाई ताकत

Republic Day 2019 देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में राजपथ पर झंडा फहराया. इस दौरान उनके साथ मुख्य अतिथि साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी मौजूद रहे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट जाकर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. राजपथ पर जमीन से लेकर आसमान तक देश ने अपनी ताकत दिखाई.
वायुसेना का फ्लाइ पास्ट
वायुसेना ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई. वायुसेना के अलग-अलग फॉर्मेशन ने दुश्मन को हवा में मात देने वाले अपने विमानों का मुजाहिरा किया. जमीन से 350 मीटर की ऊंचाई पर 780 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने वाले जगुआर की ताकत को हर किसी ने टकटकी लगाकर देखा.

राजपथ पर बापू को समर्पित झांकियां
राजपथ पर जहां देश अपनी ताकत दिखा रहा है, वहीं सांस्कृतिक झांकियों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित झांकियां नजर आईं. कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की झांकियों में बापू की झलक दिखाई दी.
सौभाग्य योजना की झलक
ऊर्जा मंत्रालय की झांकी में सौभाग्य योजना की झलक दिखाई गई है. देश के हर घर-गांव तक बिजली पहुंचाने की मोदी सरकार की कोशिश को भी राजपथ पर दर्शाया गया है.

देश ने दिखाया दम
राजपथ पर देश ने दम दिखाया. इस दौरान सेना में शामिल नए हथियारों का भी मुजाहिरा किया गया. साथ ही दुश्मन को मात देने वाले हथियार भी दुनिया को दिखाए गए.
संस्कृति की झलक
राजपथ पर देश की संस्कृति को भी खूबसूरत अंदाज में प्रदर्शित किया गया. अलग-अलग राज्यों ने झांकियां निकालीं. महाराष्ट्र ने अंग्रेजो भारत छोड़ों थीम पर महात्मा गांधी के चरखे के साथ झांकी निकाली.
राजपथ पर बैंड की सलामी
मुश्ताक अहमद की अगुवाई में कदम कदम बढ़ाए जा की धुन पर बैंड मार्च निकाला गया. इसके अलावा हमेशा से गणतंत्र परेड का हिस्सा रही दिल्ली पुलिस के बैंड ने भी मार्च निकाला
राजपथ पर शौर्य का पराक्रम
राजपथ पर भारत अपनी ताकत दुनिया को दिखा रहा है. इस वक्त यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पराक्रम का ग्रैंड शो चल रहा है और सेना के अलग अलग रेजिमेंट अपने वतन की ताकत दिखा रहे हैं.
शहीद नजीर वानी को अशोक चक्र
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद लांसनायक नजीर वानी की पत्नी को अशोक चक्र से सम्मानित किया. इस दौरान नजीर वानी की मां भी वहां मौजूद रहीं. कभी आतंक की राह छोड़ सेना के साथ आने वाले नजीर वानी ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए नवंबर 2018 में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी शहादत दी थी, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया.
राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
पीएम मोदी ने भारत और साउथ अफ्रीका की पहली महिला का स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्य अतिथि व साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा राजपथ पहुंचें, जिनकी अगवानी पीएम मोदी ने की.
पीएम मोदी ने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का स्वागत किया. वेंकैया नायडू के साथ उनकी पत्नी भी यहां पहुंचीं.

राजपथ पर पीएम मोदी
राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही राजपथ पर मौजूद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत दूसरे गणमान्य लोगों से हाथ मिलाकर पीएम मोदी ने सबका अभिवादन किया.
शहीदों को पीएम मोदी का सलाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी वहां मौजूद रहे. इस दौरान शहीद जवानों को सलामी दी गई और आगंतुक पुस्तिका में पीएम मोदी ने अपना संदेश लिखा.
अमित शाह ने फहराया झंडा
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया. इस दौरान उनके साथ पार्टी के तमाम नेता भी मौजूद रहे.
चेन्नई में ध्वजारोहण
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने झंडा फहराया.
राजपथ पर उमड़ा जनसैलाब
राजपथ पर परेड देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचने लगे हैं. देश की ताकत देखने पहुंचे इन लोगों में भारी जोश नजर आ रहा है.
आज ही लागू हुआ था संविधान
गणतंत्र दिवस का इतिहास भारत के संविधान से जुड़ा है. इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ. भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी, लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ. इस दिन राजधानी में राजपथ पर होने वाले मुख्य आयोजन में भारत की सांस्कृतिक झलक के साथ ही सैन्य शक्ति और परंपरागत विरासत की झांकी पेश की जाती है. इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा मुख्य अतिथि हैं.
सुरक्षा में तैनात 25 हजार जवान
गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लालकिले तक के 8 किलोमीटर के परेड मार्ग पर कड़ी निगरानी के लिए महिला कमांडो, विमान विरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किये गये हैं. अहम स्थानों पर करीब 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह से पहले गिरफ्तार किये गये 2 आतंकवादियों के निशाने पर राजधानी दिल्ली थी.
70वां गणतंत्र दिवस
देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. अब से कुछ देर में राजपथ में गणतंत्र दिवस का समारोह शुरू होगा, जहां विभिन्न राज्यों की झांकियां और सैन्य बल अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. दिल्ली समेत देशभर में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. देर रात से ही दिल्ली में दाखिल होने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=nnaG-gpUFHE&t=10s