छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
विस के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक
रायपुर : मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने मंत्रालय में अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें आगामी 19 दिसम्बर से शुरू होने वाले विस के शीतकालीन सत्र की विभागवार प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों का तथ्यात्मक जवाब निर्धारित समय-सीमा में देना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को विभागीय चर्चा के दौरान विधानसभा में अनिवार्य रूप उपस्थित रहने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने अधिकारी विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यालय ने छोड़ने की हिदायद भी दी, तो अधीनस्थ अधिकारियों को भी जरूरी होने पर ही छुट्टी देने के निर्देश दिए ।