देश का पहला राज्य जहां घर बैठे 24 घंटे में मिल जाएंगे ये प्रमाणत्र

इंदौर: (Fourth Eye News) कमलनाथ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘द्वार प्रदाय योजना’ की शुरूआत की है, जिसके जरिए अब राज्य के लोग घर बैठे इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. इसके जरिए महज 24 घंटे के अंदर पांच तरह की सेवाएं लोगों के घर पहुंच जाएंगी । सीएम मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में देश की पहली ‘द्वार प्रदाय सेवा योजना’ की शुरुआत की.
इस सेवा योजना के जरिए प्रदेश के नागरिकों को जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, एवं खसरा-खातौनी की नकल 24 घंटे के अंदर उनके घर प्राप्त होगी. इसके लिए नागरिकों को लोकसेवा केंद्र अथवा उसके पोर्टल पर आवेदन देते समय उपलब्ध विकल्प को चुनकर आवेदन करना होगा.
इस सेवा योजना की शुरुआत होते ही इंदौर की स्कीम नंबर 71 गुमास्ता नगर निवासी मेहूल बंसल को आवेदन करने के कुछ घंटे बाद ही प्रमाण-पत्र उनके घर पहुंच गया. सेवाएं लोकसेवा गारंटी एक्ट के तहत ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ योजना के अंतर्गत दी जाएंगी.
इसी तरह बीसीएम सिटी नवलखा क्षेत्र में रहने वाले कैलाश ऐरन भी एक दिन में ही प्रमाण पत्र मिलने से खुश हैं. उनका कहना है, “यह बहुत ही अच्छी सेवा है. इससे जरूरतमंद लोगों को दस्तावेज और शासकीय सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होगी. जनता को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा