हॉस्पिटल पहुंचते ही आलिया को शुरू हो गया था लेबर पैन, फिर ऐसे दिया बेटी को जन्म
एक्ट्रेस आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में मां बनने के बाद से सुर्खियों में छाई हुई हैं। आलिया ने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है, वहीं 10 नवंबर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर वह घर पहुंच चुकी हैं। आलिया के घर पहुंचने के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, लेकिन किसी में भी फैंस को उनकी जादुई गुड़िया का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, जिसके बाद से फैंस आलिया और रणबीर की बेटी की चेहरा देखने के लिए बेकरार है। फैंस आलिया की डिलेवरी से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं।
बेटी के जन्म से पहले आलिया रणबीर के साथ साउथ मुंबई के एचएन हॉस्पिटल पहुंची थी, जिसके कुछ देर बाद ही उन्हें लेबर पैन स्टार्ट हो गया था, आलिया भट्ट नार्मल डिलेवरी चाहती थी, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने सीजेरियन की मदद से बेटी को जन्म दिया। बेटी को जन्म देने के बाद आलिया ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेटी के जन्म की खुशखबरी फैंस को बताई थी।
सिजेरियन डिलेवरी के नाम से ही अधिकतर महिलाएं डर जाती हैं, आलिया भट्ट भी इसलिए नार्मल डिलेवरी चाहती थी लेकिन डॉक्टर ने उनके लिए सी सेक्शन चुना।