देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

पीपीपी मॉडल पर देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल: अमित शाह ने मेहसाणा में दी बड़ी सौगात

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
वे मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल (MRCSSS) और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा कि यह नया सैनिक स्कूल गुजरात के कई जिलों के युवाओं के लिए सेना में करियर का नया रास्ता खोलेगा।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह स्कूल लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इसमें स्मार्ट क्लासरूम, हॉस्टल, लाइब्रेरी और कैंटीन जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

100 नए सैनिक स्कूल: मेहसाणा को मिला गौरव

अमित शाह ने बताया कि 100 सैनिक स्कूलों की श्रृंखला में मोतीभाई चौधरी सैनिक स्कूल मेहसाणा जिले के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा।

सागर ऑर्गेनिक प्लांट से किसानों को फायदा

शाह ने कहा कि अमूल ब्रांड के भरोसेमंद ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया में बढ़ रही है।
लगभग 30 मीट्रिक टन प्रतिदिन की क्षमता वाला यह प्लांट NPOP और APEDA से प्रमाणित है, जिससे उत्तरी गुजरात के प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को वैश्विक बाजारों तक पहुंच मिलेगी।

इस प्लांट के विस्तार से किसानों की आय बढ़ेगी और देशभर के उपभोक्ताओं को स्वस्थ जैविक उत्पाद उपलब्ध होंगे। शाह ने किसानों और उनके परिवारों से ऑर्गेनिक उत्पाद अपनाने की अपील भी की।

दूधसागर डेयरी: गुजरात की श्वेत क्रांति की धड़कन

अमित शाह ने बताया कि 1960 में जहां दूधसागर डेयरी रोज़ सिर्फ 3,300 लीटर दूध एकत्र करती थी, वहीं अब यह मात्रा बढ़कर 35 लाख लीटर प्रतिदिन हो गई है।
यह डेयरी 1,250 गांवों और 10 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादक समूहों से जुड़ी है।

आज डेयरी का कारोबार 8,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, और यह आठ आधुनिक डेयरियों, दो दूध शीतलन केंद्रों, दो पशु चारा संयंत्रों और एक सीमेंट यूनिट के साथ चक्रीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दे रही है।
केंद्र की पहल के तहत देशभर में 75,000 नई प्राथमिक डेयरी समितियों का गठन किया जा रहा है।

महिलाओं की शक्ति—अमूल का आधार

अमित शाह ने बताया कि अमूल की कुल कमाई का 70% हिस्सा महिलाओं के योगदान से आता है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की अहम भूमिका को दर्शाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष गुजरात में हुई असमय भारी बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार ने किसानों के लिए उदार राहत पैकेज घोषित कर यह साबित कर दिया है कि राज्य किसानों के साथ मजबूती से खड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button