14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रणजी में बतौर उप-कप्तान की दमदार एंट्री

पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में बुधवार को कुछ खास हुआ — रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीज़न में बिहार के उप-कप्तान के रूप में खेलने उतरे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अपने तेवर दिखा दिए। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए पहली चार गेंदों में दो चौके और एक छक्का जड़ दिया।
हालांकि वह पांचवीं गेंद पर आउट हो गए, लेकिन उनकी 280.00 की स्ट्राइक रेट ने सभी का ध्यान खींचा। यह वही वैभव हैं जिन्होंने 12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू किया था और 13 की उम्र में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने पुरुष T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
उनके जोड़ीदार अर्नव किशोर ने शानदार 52 रन बनाए और तीसरे नंबर पर उतरे आयुष लोहारुका 94 रनों की जबरदस्त पारी खेलते रहे। वहीं गेंदबाज़ी में साकिब हुसैन का कहर देखने को मिला, जिन्होंने 6 विकेट चटकाए और अरुणाचल की टीम को सिर्फ 105 रन पर समेट दिया।
हालांकि सूर्यवंशी पूरे रणजी सीज़न का हिस्सा शायद न बन पाएं, क्योंकि वह अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन की दौड़ में हैं। लेकिन एक बात तय है — भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा दिख रहा है।