छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
140 करोड़ भारतीय मिलकर गढ़ रहे हैं नए भारत का सपना: राजवाड़े

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजवाड़े ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर भारतीय एक साझा सपना देख रहा है — एक ऐसा भारत जो विकसित हो, सशक्त हो और विश्व मंच पर श्रेष्ठता का प्रतीक बने।
उन्होंने कहा, “हम सभी एकजुट होकर उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
प्रदेशवासियों से अपील करते हुए राजवाड़े ने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व पर हर नागरिक अपने घर, कार्यालय और प्रतिष्ठान पर तिरंगा जरूर फहराए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि देश के गौरव, बलिदान और एकता का प्रतीक है — आइए, इसे गर्व और उत्साह के साथ मनाएं।