151 गेंद, 490 रन, 57 छक्के – शेन डेड्सवेल ने क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी!

क्रिकेट के मैदान पर ऐसा तांडव पहले कभी नहीं देखा गया होगा। गेंदबाजों के लिए वो दिन मानो किसी बुरे सपने से कम नहीं था। साउथ अफ्रीका के महज 20 साल के बल्लेबाज़ शेन डेड्सवेल ने एक क्लब मैच में ऐसा कांड कर दिया, जिसे सुनकर यकीन करना मुश्किल हो जाए – 151 गेंदों पर 490 रन!
जी हां, आपने सही पढ़ा – 490 रन!
क्रिकेट का ‘विनाशक अवतार’
इस युवा बल्लेबाज़ ने 57 छक्के और 27 चौके उड़ाते हुए अकेले दम पर विरोधी गेंदबाजों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। सिर्फ बाउंड्री से ही 450 रन बना डाले। जैसे हर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाना उनकी आदत में शामिल हो गया हो। मैदान में मौजूद हर दर्शक उस दिन इतिहास का गवाह बन गया।
टीम ने उड़ाया 677 रन का स्कोर
शेन डेड्सवेल की इस तबाही के साथ-साथ उनके जोड़ीदार रूआन हासब्रोक ने भी 54 गेंदों में 104 रन ठोक डाले। दोनों की साझेदारी ने विरोधी टीम Potch Dorp के होश उड़ा दिए। NWU Pukke क्लब ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 677 रन ठोककर स्कोरबोर्ड को ही चौंका दिया।
इस दौरान टीम की ओर से कुल 63 छक्के और 48 चौके जड़े गए – यानी गेंदबाजों को बाउंड्री से बाहर भेजने की होड़ सी लग गई थी।
डेविस क्रोथर की ‘दुखद’ कहानी
Potch Dorp के गेंदबाज डेविस क्रोथर के नाम का ज़िक्र यहां जरूरी है – क्योंकि उन्होंने 10 ओवर में 131 रन लुटा दिए! हालांकि, उन्हें एक विकेट ज़रूर मिला – सांत्वना के तौर पर।
678 रनों का पीछा और हार की कहानी
जवाब में Potch Dorp की टीम कभी भी इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सकी। पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 290 रन ही बना सकी और 387 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
शेन डेड्सवेल ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी कमाल कर दिखाया – 7 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट।
18 नवंबर 2017 – जब क्लब क्रिकेट बना ‘इतिहास’
18 नवंबर 2017 को खेला गया ये मैच अब क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। क्लब क्रिकेट में खेला गया ये मुकाबला साबित करता है कि जुनून, जज़्बा और प्रतिभा अगर साथ हो, तो कोई भी बल्लेबाज असंभव को संभव बना सकता है।