देश में कोरोना संक्रमण के 17304 केस, 24 घंटे में 1580 नए मामले

नईदिल्ली, लॉकडाउन और तमाम पाबंदियों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1580 नए मामले दर्ज किए गए हैं । इसके साथ ही देश में महामारी से संक्रमित कुल रोगियों की संख्या 17580 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में कुल मौतों का आंकड़ा 559 हो गया है।
2854 मरीज ठीक भी हुए
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 17 हजार के पार कर गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें 2854 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 57 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है ।
तेजी से बढ़ रही है स्वस्थ होने वालों की संख्या
इस समय देश के विभिन्न अस्पतालों में 13,295 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार सुधार हो रहा है। संक्रमण से महाराष्ट्र में 4200, उसके बाद दिल्ली में 2003, मध्य प्रदेश में 1407, गुजरात में 1743, तमिलनाडु में 1477, राजस्थान में 1478 लोग वायरस का शिकार हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 969उत्तराखंड में 42, हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ में 36, असम में 35, झारखंड में 34, चंडीगढ़ में 23, लद्दाख में 18, अंडमान-निकोबार में 14, मेघालय में 11, गोवा और पुडुचेरी में सात-सात कोरोना के मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 53, दिल्ली में 42, तेलंगाना में 18, तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में 15-15,जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की मौत हुई है।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।