छत्तीसगढ़ में आज 175 नए कोरोना संक्रमित मिले, रायपुर के रहने वाले एक शख्स की मौत हुई
रायपुर, छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण में कमी आई है. छत्तीसगढ़ में 175 केस मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 8,775 हो गई है, वहीं एक्टिव केस की संख्या 2803 हो गई है. आज राहत की बात यह रही कि 285 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी 6000 के पास पहुंच चुकी है. वहीं आज एक कोरोना संक्रमित एक शख्स की मौत भी हुई है और मौत का आंकड़ा 51 तक पहुंच गया है ।
छत्तीसगढ़ में जो 175 मरीज मिले उनमें रायपुर से एक बार फिर 93, राजनंदगांव से 21 दुर्ग से13, कोंडागांव गांव से 9, बिलासपुर से 8 जांजगीर चांपा से 4, बलौदा बाजार से 4 कांकेर और नारायणपुर से 3-3, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, से 2-2 बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं । रायपुर के टिकरापारा के रहने वाले 45 साल के पुरुष की आज कोरोना संक्रमण से मौत हुई है वह डायबिटीज के पेशेंट थे ।