देश

Corona Update: हर 2-3 दिन में कोरोना के मामले में रिकॉर्ड बन रहा है, 24 घंटे में 55 हजार पार नए संक्रमित

नई दिल्लीः Corona Update: कोरोना वायरस के देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आए है। इसी बीच 779 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना के मामले 16 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 55,079 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 लाख, 45 हजार, 318 ऐक्टिव केस हैं और 10 लाख, 57 हजार, 806 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल मिलाकर अबतक कोरोना के 16 लाख, 38 हजार, 871 मामले सामने आए हैं। वहीं, अभी तक 35,747 लोगों की मौत हो गई।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत की आबादी को देखते हुए हर्ड इम्युनिटी (सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता) रणनीतिक विकल्प नहीं हो सकता। मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि जब तक कोविड-19 का टीका नहीं बन जाता तब तक इस संबंध में उचित आचार-व्यवहार का पालन करना होगा।

CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

Nationalन्यूज  Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी  Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube पर  subscribeकरें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button