ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल, आज का राशिफल (24 फरवरी)

"हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमारे हमेशा रहता है, हर दिन बदलते ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा गुजरता है तो कभी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी से जानिए कि आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आया है और आज आपका कैसा रहेगा आपका दिन।"

मेष राशि

1518395238ries mesh

यदि आप समय के अनुसार चल रहे हैं तो जरूरत के मुताबिक यह भी महसूस कर रहे होंगे कि जीवन में रिस्क लिए बिना सफलता नहीं मिल सकती। मगर ध्यान रहे कि रिस्क लेने के लिए आपको अपनी लड़ाई अकेले ही लडऩी होगी।
वृष राशि

1518395294aurus icon

– आज आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाई महसूस कर रहे हैं। एक साथ कई प्रकार के काम हाथ में ले लेने से ऐसा महसूस होना जरूरी भी है।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

काफी समय के बाद आज आपको अपने व्यक्तिगत जीवन पर सोच-विचार करने की फुर्सत मिलेगी। आगामी दिनों को ध्यान में रखते हुए आपको अपने वस्त्र आभूषण आदि का रखरखाव भी समय पर करवा लेना चाहिए।
 

राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

आज के दिन आपके लिए ढेर सारे कार्यक्रम तैयार पड़े हैं। एक ओर जहां आपको आगे जाने वाली यात्रा का बन्दोबस्त करना है, वहां अपने काम को बढ़ाने के लिए संपर्क और गठजोड़ भी करने हैं।
सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

– भाग्य की एक रेखा आपके जीवन में खींची जा रही है। कभी-कभी ज्यादा परिश्रम करते-करते जब आप बोर हो जाते हैं तो मनोरंजन में खो जाते हैं।

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

अपने जीवन में रचनात्मक कार्य की बजाय सौभाग्य को ही आपने ज्यादा महत्व दिया है। यदि इन सबसे पहले रचनात्मक कार्यों में ज्यादा तल्लीन रहते तो आपको अपने परिवार का भी समर्थन मिल जाता।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

अपने स्वास्थ्य को लेकर आज के दिन आपको कुछ जरूरी कदम उठाने आवश्यक हैं। इस चर्चा के साथ ही आपको अपने नौकर चाकर या सहयोगीजनों के भुगतान की भी चिन्ता करनी पड़ेगी।

वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

आपके जीवन में कई प्रकार के बदलाव और उतार-चढ़ाव इस दौरान आ रहे हैं। आज भी अपने मनचले स्वभाव के कारण पलायन करने की नौबत भी आपके जीवन में पैदा हो रही है।

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

आपमें से कईं लोग ऐसे हैं जिनको इन दिनों अपने गृहस्थ जीवन को संवारने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है। कुछ लोग अपने प्रेम संबंधों को विवाह में तब्दील करने की कोशिश भी कर सकते हैं।

मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

आज के दिन आप अपने करियर दाम्पत्य जीवन तथा माता पिता सहित सन्तान और परिवार के सदस्यों पर अधिक केन्द्रित हो सकते हैं। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको किसी अच्छे काम का पुरुस्कार भी मिल सकता है।

कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

आज आपको अपने मन पर पूरा ही नियंत्रण रखना पड़ेगा। किसी साथी या पड़ोसी के द्वारा कही गई बात पर आप अचानक ही भडक़ सकते हैं।

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

बुध ग्रह की सहायता से आप अपने कार्यक्षेत्र में इस समय अच्छी ख्याति और यश बटोर सकते हैं। अगर गंभीर होकर अपने कार्य में तत्पर हैं तो उन्नति की उच्च सीमा तक भी जा सकते हैं।

नोट – 'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

1)  जांजगीर-चांपा : नाबालिग लडक़ी से की दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा  : अपनी सहेली के घर चांपा आई एक नाबालिग लडक़ी को धमकाकर पड़ोसी युवक ने उसकी आबरू लूट ली। इतना ही नहीं युवक ने लडक़ी को अपने मित्र के यहां ठहराकर वहां भी उसकी अस्मत से खेला। घर पहुंचकर लडक़ी ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और उनके साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार नगरदा गांव की एक नाबालिग लडक़ी अपनी सहेली के यहां कुछ दिनों के लिए बीते 25 जनवरी को चांपा आई हुई थी। इसी बीच लडक़ी का पड़ोसी अजय सेवायक (20) पिता बेधराम से पहचान हो गया। अजय ने मौका देखकर लडक़ी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया। अजय ने बीते 26 जनवरी को चरणनगर ले जाकर लडक़ी को धमकाया और वहां के एक निर्माणाधीन मकान में उसकी अस्मत लूट ली। इसके बाद अजय ने लडक़ी को अपने मित्र शहरूख सेवायक के यहां ठहराया था। फिर रात में भी अजय ने उसकी आबरू से खेला। अजय ने लडक़ी को मामले की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी थी। पीडि़ता ने घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद लडक़ी ने अपने परिजनों के साथ चांपा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अजय सेवायक के खिलाफ धारा 376, 506 तथा पास्को एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपी को धरदबोचा। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

 2)  रायपुर :  पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट
रायपुर :  बस स्टेण्ड सुलभ के पास पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रजा खान पिता सकुर खान 50 वर्ष सांई ट्रेवल्स बस स्टेण्ड पंडरी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी बस स्टेण्ड सुलभ के पास खड़ा था तभी आरोपी मोहम्मद समीम व नसीम खान ने पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 3) रायपुर :  शराब के नशे में ससुर ने की बहू से मारपीट
रायपुर  : जैत खम्ब के पास जोरा में ससुर ने बहू से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया यशोदा बघेल पिता स्व. किस्मत लाल बघेल 30 वर्ष जैत खंब के पास जोरा की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थिया का ससुर आरोपी हीरालाल बघेल शराब पीकर घर आया और प्रार्थिया से गाली-गलौज करने लगा। जिससे प्रार्थिया ने मना किया तो आरोपी ने डंडा से सीर पर मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 4)  रायपुर :   युवक पर रॉड से हमला
रायपुर  :  रायपुरा चौक के पास एक युवक ने दूसरे युवक पर रॉड से हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आयुश दीवान पिता चंद्रशेखर दीवान 22 वर्ष रोहणीपुरम का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात आरोपी हर्ष शुक्ला ने प्रार्थी को फोन करके रायपुरा चौक के पास बुलाया और गाली-गलौज कर रॉड से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 5)  रायपुर :   शादी का झांसा देकर महिला से लाखों रूपए की ठगी
रायपुर  : जर्मनी से रायपुर आने व शादी करने का झांसा देकर अधेड़ महिला से 9 लाख 5500 रूपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
कबीरनगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया नम्रता तिवारी पिता बी.के.तिवारी 46 वर्ष फेस-2 कबीरनगर की रहने वाली है। प्रार्थिया सरकारी कर्मचारी है। बताया जाता है कि प्रार्थिया ने शादी के लिए अपनी फोटो प्रोफाईल साल भर पहले मैटरीमोनियल डॉट.कॉम में डाली थी। जहां कुछ दिन बाद एक व्यक्ति प्रार्थिया से संपर्क किया और अपना नाम मिस्टर कुमार शिवेस्टर निवासी जर्मनी बताया। फिर आरोपी शिवेस्टर व प्रार्थिया ने इंटरनेट साईड के जरिए अपने-अपने मोबाईल नंबर शेयर किए और वाटसअप के जरिए चैटिंग शुरू की। जिसके बाद शिवेस्टर ने प्रार्थिया को शादी करने के लिए प्रपोज किया और उससे मिलने की इच्छा जताई। फिर आरोपी शिवेस्टर ने प्रार्थिया से कहा कि मैं 8 जनवरी को रायपुर पहुंच रहा हूं और तुमसे मिलना चाहता हूं। जिसके बाद 8 जनवरी को प्रार्थिया के पास एक पूजा नामक महिला का फोन आया। उक्त महिला ने अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट का अधिकारी बताया और प्रार्थिया से कहा कि मिस्टर कुमार शिवेस्टर यहां दिल्ली एयरपोर्ट में है और उसके पास विदेशी 35 डॉलर है। जिससे उसे इंडियन कैरेंसी की जरूरत है, आप उसके खाते में 9 लाख 5500 रूपए डाल दो। इस दौरान आरोपी शिवेस्टर ने भी प्रार्थिया से फोन में बात किया कि उसके पास विदेशी डॉलर है उसे इंडियन कैरेंसी में बदलना है मैं वापस जर्मनी पहुंचकर तुम्हारा पैसा वापस कर दूंगा। अभी आप मेरे बैंक खाते में 9 लाख 5500 रूपए डाल दो। जिससे प्रार्थी ने अलग-अलग किस्तों में आरोपी के खाते में पैसा डाल दिया। जब आरोपी नहीं आया तो फरवरी में आने की बात कहते हुए प्रार्थिया से फिर पैसे की मांग की। जिस पर प्रार्थिया ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा। जिसके बाद प्रार्थिया ने इसकी शिकायत कबीरनगर थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
 

6) जांजगीर चांपा : युवक हुआ ठगी का शिकार, एटीएम बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने निकाले हजारों रुपए
जांजगीर चांपा  : जांजगीर चंापा जिले में मालखरौदा के युवक ठगी का शिकार हो गया। युवक से एटीएम बदल कर अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से 37 हजार का आहरण कर लिया । युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। मालखरौदा से जांजगीर जाजल्वय लोक महोत्सव मेला देखने आया युवक ने चांपा रोड़ स्थित एटीएम से पैसे निकाले गया लेकिन पैसे नही निकाल पाने पर पास में खड़े व्यक्ति ने पैसे निकालने की मदद करने की बात कहते हुऐ 37000 हजार निकाल लिये । पिडित युवक के मोबाइल मे जब 37000 हजार रूपये अहारण की मेसेज आया तो युवक के होश उड़ गया । तत्काल इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर विडियो फुटेज के आधार पर जांच पर जुट गई है।

 7)  जगदलपुर:  3 वारंटी नक्सली गिरफ्तार
जगदलपुर  : छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर 3 वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो आधा दर्जन संगीन वारदातों में संलग्र रहे हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि  कुटरू थाने से एसडीओपी प्रशांत शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम अम्बेली के निकट जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर 3 नक्सलियों फगनू, सेतु और आयतु को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़ाए तीनों ही नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।
 
 8)  दंतेवाड़ा :  नक्सलियों ने समर्पित नक्सली को उतारा मौत के घाट
 दंतेवाड़ा  : नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के फूलपाड़ में आत्मसमर्पित नक्सली हिंगा माड़वी कि बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी। उल्लेखनीय है कि नक्सली गतिविधियों में शामिल हिंगा माड़वी ने 28 जून 2017 को स्पेशल टास्क फोर्स के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
दंतेवाड़ा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल के मुताबिक आत्मसमर्पण के बाद से ही वह एसटीएफ के साथ जुडक़र नक्सल विरोधी ऑपरेशंस में काम कर रहा था। आत्मसमर्पण के बाद सहपरिवार दंतेवाड़ा में रह रहा था। हिंगा माड़वी कल अपने पैतृक गांव फूलपाड़ गया हुआ था, जहां नक्सलियों का उसके आने की भनक लग गयी और उन्होंने फूलपाड़ के डोमारपारा स्थित हिंगा माड़वी के घर पहुंचकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि 40 से 50 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने हिंगा की हत्या में एके-47 का उपयोग किया है।
 
10)  जगदलपुर : नाले से बरामद हुयी अज्ञात लाश, पुलिस पड़ताल में जुटी
जगदलपुर  : कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरियाबहार नाला में गुरूवार को एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव बरामद कर मामले की विवेचना कर रही है।
  कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोरियाबहार नाला के सिढ़ी के करीब लगभग 19 वर्षीय युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद मरच्युरी भिजवाया। कोतवाली टीआई कदीर खान ने बताया कि युवक शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसकी फोटो सोशल मिडिया में जारी की गई है तथा लोगों से अपील की  गई है कि शव की शिनाख्ती की सूचना दें। बरहाल अज्ञात युवके के शव को मरच्युरी में रखवाया गया है तथा परिजनों की पतासाजी की जा रही है।
 11)  जगदलपुर : मारपीट के 3 आरोपियों को अदालत ने सुनायी छह माह की सजा
जगदलपुर :  बड़ांजी थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हली में 5 वर्ष पूर्व एएसआई एवं रिश्तेदारों ने मिलकर गांव की महिला उसके दोनों पुत्रों और भतीजे के साथ मारपीट की थी। इस मामले में कोर्ट ने 5 अभियुक्तों में से 3 को 6 माह का सश्रम कारावास और अर्थदंड तथा दो को सिर्फ अर्थदंड से दंडित किया है।
न्यायालयीन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुम्हली निवासी महिला श्रीमती चंपा पाण्डे एक अप्रैल 2013 को अपने भतीजे चन्द्रकांत पानीग्राही का खाने पर इंतजार कर रही थी। चन्द्रकांत नहीं आने पर उसके घर गई तो वह खाट में लेटा था, पूछने पर बताया कि एएसआई अनंत पाडे ने उसके साथ मारपीट की है। इस पर श्रीमती पांडे ने अनंत के घर जाकर बाहर से ही पूछा कि भतीजे को क्यों मारपीट किया। यह सुनकर अनंत पांडे, दीपेश पांडे, योगेश पांडे, धरमनाथ पांडे एवं गजेन्द्र पांडे ने महिला और दोनो पुत्रों के साथ भी मारपीट किया। उसने घटना की रिपोर्ट बड़ाजी थाना में कराई। इस मामले में मुख्य न्यायधीश मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी अच्छेलाल काछी ने अनंत पांडे को धारा 294 में 500 और धारा 323 में 1000 रूपए तथा धारा 325 में 500 रूपए अर्थदंड, 6 माह का सश्रम कारावास, योगेश पांडे को धारा 323 में 1000 एवं धारा 325 में 500 रूपए अर्थदंड तथा 6 माह का सश्रम कारावास, दीपेश पांडे को धारा 294 में 500, धारा 323 में 1000 धारा 325 में 500 रूपए अर्थदंड और 6 माह का सश्रम कारावास, धरमनाथ पांडे को धारा 294 में 500, धारा 323 में 1000 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया।
 12) जगदलपुर : नाबालिक को किया अगवा, जुर्म दर्ज
जगदलपुर : भानपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनारपाल निवासी 16 वर्षीया किशोरी को अज्ञात आरोपी भगा ले गया। पुलिस के अनुसार किशोरी मंगलवार शाम से घर में बिना बताए निकली थी। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आस-पास पतासाजी की। इस पर कुछ लोगों ने अज्ञात बाइक सवार के साथ किशोरी को जाते देखना बताया गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
 
 13) महासमुंद:  तीन किशोरी गुम, संदेहियों के खिलाफ मामला दर्ज
महासमुंद : जिले के तीन अलग-अलग थानों में तीन किशोरियों की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। दो मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर संदेहियों के खिलाफ 365 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है वहीं एक मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पहला मामला पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखीपाली की है जहां से 17 साल की एक किशोरी से घर से लापता है। परिजनों ने पतासाजी की नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है। दूसरा मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है जिसमें मोंगरापाली के 15 वर्षीया किशोरी 29 जनवरी से घर से लापता है। इन मामले में भी लापता किशोरी की तलाश की गई नहीं मिलने पर परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर संदेह के तहत उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तीसरा मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है जिसमें किशोर के ग्राम सुखीपाली गांव से 17 साल की एक किशोरी 31 जनवरी से किसी को बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 363 के तहत मामला दर्ज किया है।
 
14) महासमुंद:  कुएं में मिली मासूम की लाश

महासमुंद  : कुएं में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना दोपहर की बताई जा रही है। बच्चा घर में खेलते हुए कुएं में जा गिरा। उक्त हादसा नगर से 7 किमी दूर ग्राम सुखरीडबरी का है वहां दोपहर 12 से 4 बजे के मध्य भूदेव (5) पिता धरम चक्रधारी अपने घर में खेल रहा था। काफी देर तक बच्चे को नहीं देखने के कारण अपने आसपास पतासाजी की गई। कहीं भी पता नहीं चलने के बाद परिजनों ने कुएं में झांककर देखा कुछ नहीं दिखने के बाद कुएं के अंदर कांटा डाला गया जिससे बच्चे की लाश पानी के ऊपर तैरने लगी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
 15) महासमुंद:  महिला से गांजा बरामद
महासमुंद :बसना पुलिस ने ग्राम भूकेल में अधेड़ महिला के घर से अवैध रुप से बिक्री के लिए रखे 1 किलो गांजा बरामद की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 6 फरवरी की रात 7.30 बजे सुंदराबाई (45) के निवास में दबिश देकर 1.800 किलो ग्राम गांजा बरामद कर कार्रवाई की है।
 16)  महासमुंद:  किशोरी से छेड़छाड़, जुर्म दर्ज
महासमुंद :  सरायपाली झिलमिला वार्ड 8 में 14 वर्षीया किशोरी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने वाले वार्ड के ही मनोनित सोना के खिलाफ धारा 354 (क), 456, 8 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। 38 वर्षीया महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 फरवरी की रात 10 बजे उसकी पुत्री घर में सोई थी। इस दौरान आरोपी बेइज्जत करने की नियत से कमरे में घुसकर छेड़छाड़ का प्रयास किया।
 
 17)  महासमुंद : 8 लीटर महुआ शराब जब्त
महासमुंद  ;' बुधवार को बलौदा पुलिस ने दो लोगों को अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार मुड़पहार के भोलेश्वर उर्फ छोटू पिता लखे (22 ) व पुरन्दर भोई पिता जैतराम (20) के पास से एक मोटरसाइकल व 8 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट 34 (2) का मामला दर्ज किया गया है।
 18) कोरबा:   मारपीट के मामले में एफआईआर
कोरबा :  जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में घटित मारपीट के मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध की कार्रवाई की है। मारपीट की पहली घटना कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम कटोरी नगोई में घटित हुई। यहां निवासरत सुंदर बाई पति चंद्रिका 50 वर्ष एवं पे्रम कली रजवार के बीच आपसी विवाद चला आ रहा था। जिसे लेकर पे्रमकली ने सुंदरी बाई का रास्ता रोककर उसकी धुनाई कर दी। आरोपी महिला पे्रमकली के खिलाफ धारा 341, 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह कटघोरा थाना अंतर्गत तहसील भाठा निवासी मुकेश टण्डन पिता कन्हैया लाल टण्डन 36 वर्ष की पिंटू सतनामी व उसके अन्य साथियों ने मिलकर पिटाई कर दी। मारपीट का कारण आपसी रंजिश को बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

 19)  कोरबा ;  अवैध शराब विक्रेता पकड़ाया
कोरबा ; मानिकपुर चौकी अंतर्गत बाईपास रोड के पास निवासरत पालू पटेल पिता सुखदेव पटेल 25 वर्ष द्वारा अवैध रुप से महुआ शराब बनाकर बेचने का धंधा किया जा रहा था। मामले की सूचना पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दबिश देकर उसे 7 लीटर महुआ शराब एवं 150 रुपए बिक्री रकम के साथ पकड़ा है। पकड़े गए शराब विक्रेता के खिलाफ धारा 34, 2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
 
 20)  कोरबा :  बालिका से छेड़छाड़, जुर्म दर्ज
कोरबा  : सिटी कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती ब्राम्हण मोहल्ला में निवासरत विशाल तिवारी द्वारा क्षेत्र में रहने वाली 12 वर्षीय बालिका के घर घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के दौरान बालिका घर पर अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर विशाल तिवारी उसके घर घुस आया और बालिका के साथ अश्लील हरकत करने लगा। बालिका द्वारा शोर मचाए जाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ। पीडि़ता द्वारा घटना की जानकारी मॉ को दी गई। मामले में पीडि़ता की मॉ की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 70/18 धारा 354, 454 भादवि एवं 08 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

21)  कोरबा :  इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी
कोरबा  : रामपुर चौकी क्षेत्र के एक इलेक्ट्रानिक दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने कीमती केबल सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है। दुकान संचालक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रामपुर चौकी अंतर्गत इंदिरा चौक पथर्री पारा में रामपुर निवासी राहुल कुमार डिक्सेना पिता स्व. विजय चंद 24 वर्ष द्वारा हेम इलेक्ट्रिकल दुकान का संचालन किया जाता है। गत 5 फरवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने उसके दुकान का तालातोड़ कर 15 हजार रुपए कीमती वायरिंग वायर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध उपरांत विवेचना शुरू कर दी है। बताया जाता है कि चौकी पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है।
 
 22) कोरबा ;  फर्जी परमिट से बस संचालन, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कोरबा  ; फर्जी परमिट के सहारे यात्री बस का संचालन करने वाले एजेंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया है। एजेंट द्वारा जांच के दौरान पुलिस को अवैध परमिट दिखाया गया। जांच में इसका खुलासा होने पर कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार गुप्ता बस सर्विस की वाहन क्रमांक सीजी 15 एबी 0301 के एजेंट रामप्यारे यादव द्वारा अवैध परमिट के सहारे यात्री बस का संचालन किया जा रहा था। पाली थाना अंतर्गत मादन लाईन पारा निवासी अमीन खान 58 वर्ष की शिकायत पर टीपी नगर बस स्टैण्ड में खड़ी उक्त बस के परमिट की जांच सीएसईबी चौकी पुलिस द्वारा की गई। पुलिस को अवैध परमिट दिखाकर ठगी एजेंट द्वारा की गई। मामले का खुलासा होने पर एजेंट के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
जिले से संचालित हो रही कई बसों के लांग रूट के परमिट नहीं है। जिसकी जांच नहीं की जाती। बिना परमिट के ही कई बसे संचालित की जा रही है। बिना परमिट बसों का परिचालन किए जाने से शासन को राजस्व की भारी क्षति पहुंच रही है। इसके बाद भी जिला परिवहन विभाग द्वारा ऐसे यात्री बसों की जांच की ओर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

 23) कोरबा ;  युवती से अनाचार
कोरबा :  दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवती के साथ जान से मारने की धमकी देकर बलात अनाचार किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।  क्षेत्र में निवासरत युवती के साथ विश्वजीत दास पिता सुदर्शन दास महंत 30 वर्ष ने धमकाते हुए मारपीट की और उसके साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी विश्वजीत दास के खिलाफ धारा 376, 506, 323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है

 24) कोरबा ;  टेंटवाला बनकर ठगी, ठगराज पकड़ाया
कोरबा  ; ठगराजों द्वारा आम लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके ईजात किए जाते रहे हैं। एक ठगराज द्वारा टेंट संचालक बनकर शादी ब्याह वाले घरों में ठगी किए जाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने ठगराज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रामपुर चौकी अंतर्गत पोड़ी बहार में गोपाल यादव पिता राजू यादव 20 वर्ष निवास करता है, जो फर्जी टेंट वाला बनकर रकम वसूली करता था।
बताया जाता है कि रामपुर चौकी अंतर्गत सीएसईबी जुनियर क्लब में स्थानीय निवासी दीपक कुमार साहू पिता गणेश राम साहू 29 वर्ष द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके लिए उसे टेण्ट लगवाया था। गोपाल यादव ने इसका फायदा उठाते हुए खुद टेंटवाला बनकर दीपक के घर जा पहुंचा। गोपाल ने डीजे व टेंट हाऊस के लिए 16 हजार रुपए एडवांस के तौर पर ले लिया। जब इस बात की भनक टेंट संचालक को हुई तो इसकी शिकायत रामपुर चौकी पुलिस से की गई। मामले में पुलिस ने दीपक कुमार साहू की रिपोर्ट पर ठगराज के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिससे ठगी के अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
नशा व अय्यासी के कारण अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के मामले सामने आते रहे हैं। ठगराज भी नशा व अय्यासी का मारा निकला। बताया जाता है कि ठगी के रकम को वह नशा व अपनी पे्रमिका पर खर्च करता था। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में जो बातें सामने आ रही है। उससे पता चला है कि आरोपी द्वारा इस तरह की ठगी कई लोगों से की गई है।  ऐसे पीडि़त लोगों के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नई दिल्ली : त्रिपुरा में 18 और मेघालय-नागालैंड में 27 फरवरी को होगी मतदान

नई दिल्ली  : चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है। तारीखों के एलान के साथ तीनों राज्यों में आज से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। तीनों राज्यों में एक-एक चरण में चुुनाव होंगे। त्रिपुरा में 18 फरवरी को चुनाव होगा। नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा। 3 मार्च को तीनों  राज्यों के  नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। मेघालय और नागालैंड में 7 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 12 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। वहीं त्रिपुरा में नामांकन की आखिरी तारीख 31 जनवरी है, एक फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। बता दें कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। जहां मेघायल विधानसभा का कार्यकाल 6 मार्च को खत्म हो रहा है। वहीं नागालैंड का 13 मार्च और त्रिपुरा का 14 मार्च का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
किस राज्य में किसकी सरकार
मेघालय में सत्ता पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं, 1993 से त्रिपुरा में माकपा की सरकार सत्?ता में हैं और वहीं नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है, जिसे भाजपा का समर्थन हासिल है। ऐसे में भाजपा पूर्वोत्तर में कमल खिलाने का पूरा प्रयास करेगी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (18 जनवरी)

मेष- ऑफिस में आज आपके कार्य की प्रशंसा हो सकती है। प्रमोशन के साथ-साथ ट्रार्सफर की भी संभावनाएं बढ़ रही हैं। वाहन प्रयोग करने में सावधानी बरतें, वाहन के चक्कर के आपका धन व्यय हो सकता है।
वृष- माली हालात को लें तो आज का दिन काफी मजबूत है। दिनभर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। परिवार में सुख-शान्ति और स्थिरता का आनन्द उठाएं। नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सकें तो आगे चलकर लाभ होगा।
मिथुन– नौकरीपेशा लोगों को सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करना होगा। आपको अपने मीठी जुबान का प्रयोग लोगों से संबंध सुधारने में करना होगा।
कर्क- नए जोश के साथ कुछ नए प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे। आर्थिक उन्नति भी अच्छी होगी एवं किसी निवेश को लेकर अच्छे योग बन रहे हैं। सांयकाल से लेकर रात्रि तक प्रिय व्यक्तियों का दर्शन व सुसमाचार मिलेगा।
सिंह- आपकी आमदनी होगी, परंतु किसी भी व्यक्ति के साथ आर्थिक लेन-देन में लापरवाही न रखें अन्यथा व्यर्थ मानसिक तकलीफ होगी। कारोबार में लाभ मिलेगा। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
कन्या- आर्थिक मामलों में अच्छे अवसर मिलेंगे और कोई साझा निवेश शुभ रिजल्ट्स देगा। आपकी एकाग्रशीलता ही जीवन में आपको सफलता की तरफ अग्रसर करवाएगी।
तुला- कई दिनों से चली आ रही लेन-देन की समस्या हल हो सकती है। पर्याप्त मात्रा में धन हाथ में आ जाने का सुख मिलेगा। कार्यक्षेत्र में जबरदस्त उछाल आपको दिखाई पड़ेगा।
वृश्चिक- काफी संघर्ष के बाद आज आपको परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। धीरे-धीरे आपका भाग्य साथ देगा। बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी। छोटे मोटे पार्ट टाइम कारोबार के लिए भी समय निकालना आसान रहेगा।
धनु- आज आपके विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे। शासन सत्ता पक्ष से निकटता व गठजोड़ का लाभ भी मिलेगा। ससुराल पक्ष से पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लग सकता है। सांयकाल से सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अवसर प्राप्त होंगे।
मकर- आज पारिवारिक व आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगा। आजीविका के क्षेत्र में चल रहे नए प्रयास फलीभूत होंगे। कर्मचारियों का आदर व सहयोग भी पर्याप्त मिलेगा। माता-पिता का विशेष ध्यान रखें।
कुंभ- कार्यक्षेत्र में मेल-जोल बढ़ाने के अवसर मिलेंगे एवं नए संबंधों द्वारा आपके लिए नए प्रोजेक्ट्स के मार्ग प्रशस्त होंगे। आर्थिक हानि की आशंका है। आंख मूंद कर दूसरों पर भरोसा करने का वक्त नहीं है।
मीन- बहनोई और साले से आज लेन-देन न करें, संबंध खराब होने का खतरा है। धार्मिक क्षेत्रों की यात्रा और पुण्य कार्यों पर खर्चा हो सकता है। कार्य-व्यवसाय के क्षेत्र में आए तनाव अपने ऊपर हावी न होने दें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button