देशबड़ी खबरें

बेलगावी : राज्यपाल मृदुला सिन्हा की सलाह ‘पैदा करें कम से कम दो बच्चे’

बेलगावी : गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए अनोखी सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को एक बच्चे के जन्म के बाद रुकना नहीं चाहिए। उन्हें दो बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे बचपन से ही बच्चों के मन में चीजें बांटने की समझदारी आती है। सिन्हा केएलई अकैडमी ऑफ उच्चतम शिक्षा ऐंड रीसर्च के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को शिरकत कर रही थीं। सिन्हा ने कहा कि सभी युवाओं को शिरकत करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रतिज्ञा भी दिलाई कि वे अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम में नहीं भेजेंगे और अपने जीवनसाथी का ध्यान रखें।

अनोखी सलाह दी

उन्होंने कहा, ‘बुजुर्ग लोग कई बार कहते हैं कि युवा पीढ़ी को मानवीय संस्कारों के लिए सम्मान नहीं है लेकिन मेरा अनुभव अलग है। आज के युवा अधिक जिम्मेदार, यथार्थवादी और दूरदर्शी हैं। यह भारत के संस्कारों की वजह से है जो मां के गर्भ से सीखना शुरू हो जाता है। हालांकि, युवाओं में सहानुभूति कम होती जा रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का मतलब साक्षरता या डिग्रियां इक_ा करना नहीं है। यह निरंतन प्रक्रिया है, जिससे व्यक्ति की सोच का दायरा बड़ा होता है।

नई दिल्ली : अंतिम संस्कार: धर्मगुरु भय्यू जी महाराज का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन को रखा गया, बेटी कुहू देगी मुखाग्नि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button