मध्यप्रदेशभोपाल
1 मई से शुरू नहीं होगा 18+ का वैक्सीनेशन, 2.5 लाख डोज की पहली खेप 3 मई तक मिलने की संभावना
भोपाल. मध्यप्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन फिलहाल 2 दिन टल सकता है. सीरम इंस्टीट्यूट ने सरकार से कहा है, 3 मई तक 2 से ढाई लाख डोज उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी। ऐसे में सरकार की तैयारी है कि यदि ढाई लाख डोज मिल जाते हैं, तो 5 मई से 18+ वालों के टीकाकरण का अभियान शुरू किया जा सकता है। सरकार ने सीरम को 45 लाख डोज सप्लाई करने का ऑर्डर दिया है। सरकार ने भारत बायोटेक से भी वैक्सीन सप्लाई के लिए बात की थी, लेकिन वहां भी फिलहाल सार्थक जवाब नहीं मिला है।
ये खबर भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में कोविड-19 से दो और पूर्व विधायकों की हुई मौत