मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
मंत्री राठौर ने किया महिला ज्ञानालय का शुभारंभ

भोपाल: (Fourth Eye News )वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज टीकमगढ़ जिले के ग्राम गोर में महिला ज्ञानालय का शुभारंभ किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाएँ साक्षर होंगी तथा समर्थ बनेंगी।
मंत्री राठौर ने कहा कि हमारी बेटियों और महिलाओं को पढ़ाई में हमेशा आगे होना चाहिये, तभी समाज का सही दिशा में विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि ज्ञानालय के माध्यम से हमारी यह कोशिश है कि जो पढ़े-लिखे हैं, वो दूसरों को पढ़ायें और जो पढ़े-लिखे नहीं हैं, वो नियमित रूप से पढ़ना-लिखना सीखें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बेटियों के साथ अपने घर की महिलाओं को भी पढ़ायें और शिक्षित बनायें।