खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
2022 एशियन गेम्स में होगी शतरंज की वापसी

नई दिल्ली
- चीन के शहर हांगझोऊ में 2022 में होने वाले आगामी एशियन गेम्स में शतरंज की वापसी होगी।
- एशियन ओलिंपिक काउंसिल (ओसीए) ने फैसला किया है कि तीन साल बाद 10 से 25 सितंबर तक होने वाले इस आयोजन में शतरंज को शामिल किया जाएगा।
- ओसीए की तीन मार्च को बैंकॉक में बैठक हुई थी और अब आधिकारिक तौर पर इसके अध्यक्ष शेख अहमद अल-फहद अल-सबा ने विश्व शतरंज महासंघ के अध्यक्ष आर्काडी डोर्कोविक को इसकी जानकारी दी।
- ओसीए अध्यक्ष ने कहा कि मुझे इसकी घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि शतरंज को स्पोर्ट्स प्रोग्राम ऑफ गेम्स में शामिल किया गया है। उधर फीडे ने भी इस खबर के बाद प्रसन्नता जाहिर की है।
- शतरंज 2006 के दोहा और 2010 के ग्वांझू एशियन गेम्स में शामिल किया गया था लेकिन पिछले आयोजन में इसे जगह नहीं दी गई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=Un276aRCEY8