आईपीएल इतिहास के सांसें थाम देने वाले मैच,जब सिर्फ 2 रन से हुई हार जीत
खेल। पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 9 अप्रैल का मैच , अगर क्रिकेट फैन्स ने देखा हो तो उनको अच्छी तरह से मालूम होगा । कि आखिरी ओवर में क्या खेला हुआ, मुल्लांपुर में हुए आईपीएल मैच में जो मनोरंजन का कॉकटेल देखने को मिला। वहां पहुंचे सभी दर्शकों का पैसा वसूल कर दिया। वहीं देर रात तक जो लोग मैच को देख रहे थे,उनको भी पंजाब किंग्स के दो अनजान खिलाड़ियों शशांक सिंह आशुतोष शर्मा हमेशा याद रहेंगे, खासकर उनका ना हारने का जज्बा। अंत तक लड़ने के जज्बे ने करोड़ों क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। आखिरी ओवर में जब पंजाब को 29 रन चाहिए थे, तो इन दोनों ने मिलकर 27 रन जड़ दिए थे। यानी इस मैच के रोमांच का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। खास बात यह दोनों ही खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। वहीं दोनों को पंजाब ने महज 20, 20 लाख की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद के जयदेव उनादकट को 29 रन आखिरी ओवर में पंजाब के खिलाफ डिफेंड करने थे। लेकिन उनकी आशुतोष और शशांक ने मिलकर खूब धुनाई की। उनादकट ने आखिरी ओवर में कुल मिलाकर 9 गेंदें फेंकी और 27 रन लुटवा दिए। ऐसे में एक बार तो उनादकट की सांसें अटक गई थीं, लेकिन पंजाब की टीम महज 2 रनों से पीछे रह गई। बहरहाल, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पंजाब किंग्स ने 6 विकेट पर 180 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। मैच हारकर भी हीरो आशुतोष शर्मा 33 रन पर नॉट आउट और शशांक सिंह 46 रन पर नॉट आउट रहे।