ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (21 फरवरी)

"हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमारे हमेशा रहता है, हर दिन बदलते ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा गुजरता है तो कभी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी से जानिए कि आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आया है और आज आपका कैसा रहेगा आपका दिन।"

मेष राशि

1518395238ries mesh

कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, इससे व्यथित होकर साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। आप अपने सद्व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे।
वृष राशि

1518395294aurus icon

आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए। विदेश संबंधी कार्यों व संतान पर अनावश्यक पैसा खर्चा हो सकता है।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

आज आपका समय तेजी से आगे बढऩे का है। आपकी अप्रत्याशित उन्नति को देखकर सभी हैरान होंगे। स्वयं आपकी नजऱ भी अपनी उपलब्धियों पर लग सकती है। अत: व्यर्थ की मान बढ़ाई की इच्छा के कार्यों से दूर रहें।
राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी। व्यवसाय में शीघ्रता व भावुकता में लिया गया निर्णय आगे चलकर पश्चाताप का कारण बन सकता है।
सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, रूका हुआ कार्य भी सम्पन्न होगा। कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग हैं। आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी निर्णय लेंगे।

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है। जमीन जायदाद के मामले में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है। जमीन जायदाद के मामले में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे।
वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होकर, धन, सम्मान, यश-कीर्ति की वृद्धि होगी। रूका हुआ कार्य सिद्ध होगा, प्रियजनों से भेंट होगी। वाणी पर संयम न रखने से विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है।

मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

आज व्यावसायिक क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ होने का हर्ष होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। व्यवसाय परिवर्तन की योजना बन रही है। वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें, वाहन खराब हो जाने से खर्च बढ़ सकता है।
कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

आज व्यावसायिक क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ होने का हर्ष होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। व्यवसाय परिवर्तन की योजना बन रही है। वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें, वाहन खराब हो जाने से खर्च बढ़ सकता है।

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी, हो सके तो परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएं, आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है. दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल आपका शुभचिंतक है. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

नोट – 'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये आज का राशिफल (19 फरवरी)

मेष राशि

1518395238ries mesh

शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। सर्दी, कफ, बुखार की पीड़ा सता सकती है। धर्म का काम करने में धन खर्च होने की स्थिति होगी। खर्च बढ़ेगा.
वृष राशि

1518395294aurus icon

व्यापार में नए लाभदायक संपर्क होंगे। कुटुंबीजनों और मित्रों के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने का अवसर मिलेगा। प्रवास–पर्यटन का योग है। आज विशेषरूप से महिला वर्ग से लाभ होगा.

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

मान-सम्मान में वृद्धि होगी। उच्च पदाधिकारियों के सहयोगपूर्ण व्यवहार के कारण आपकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। गृहस्थ जीवन में आनंद छाएगा और उत्तम सांसारिक सुख प्राप्त कर सकेंगे.
राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भाग्यवृद्धि के अवसर आपकी प्रसन्नता में वृद्धि करेंगे। विदेश से शुभ समाचार मिलेगा। धार्मिक कार्य, देवदर्शन और तीर्थ के संयोग बनेंगे।
सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

क्रोध और वाणी पर संयम रखना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा। बाहर खाने-पीने से तबीयत खराब हो सकती है। आपके मन पर नकारात्मक विचार हावी होंगे। अनैतिक कार्यों में शामिल न हों, इसका ध्यान रखें.

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

): सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में लाभ के साथ ख्याति प्राप्त होगी। स्त्री वर्ग से विशेष लाभ होगा। दांपत्यजीवन में परम सुख के पलों का अनुभव होगा। नए वस्त्रालंकारों की खरीदारी करेंगे तथा पहनने का अवसर भी आएगा।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

अत्यंत लाभदायक दिन है। नौकरीवालों को उनके काम में यश और सफलता मिलेगी। पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा। प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजयी होंगे। ऑफिस में सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

आज आपमें शारीरिक व मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा। परिवार में क्लेश कलह का वातावरण रहने से आपका मन उदास रह सकता है। अनिद्रा सताएगी। माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

आज का पूरा दिन सुखमय बीतेगा। मन में प्रसन्नता रहेगी। व्यापार-धंधे में आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। साझेदारी में लाभ होगा। भाई-बहनों के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत करेंगे। कोई नया कार्य आज शुरू कर सकते हैं.

मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

सेहत में उतार-चढ़ाव बन रहेगा। वाणी पर संयम रखें नहीं तो वादविवाद में उलझ सकते हैं। कार्य में कम सफलता मिलेगी। अनावश्यक खर्च और धनहानि का योग है.
कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

): नए कार्य की शुरुआत लाभदायक साबित होगी। मित्रों, स्वजनों के साथ भोजन का आनंद उठाने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा का योग है। लक्ष्मीदेवी की कृपा रहेगी। धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च होगा। निर्धारित कार्य सफल होंगे.

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

आज आपके किसी ऐसी चीज की प्राप्ति होगी, जिसे आप लंबे संमय से प्राप्त करना चाह रहे थे। कुछ खर्चा भी संभव है। कम प्रयास से भारी लाभ के योग हैं।

नोट – 'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

इन टिप्स से 21 के बाद भी बढ़ जाएगी आपकी लंबाई, हो गए न हैरान

टेलीविजन पर दो एड बहुत देखने को मिलते हैं. पहला मोटापा कैसे कम करना है और दूसरा लंबाई कैसे बढ़ानी है. जिन लोगों की लंबाई कम होती है वे कहते हैं कि यह जेनेटिक प्रॉब्लम है. कुछ हद तक इसमें सच्चाई भी है. कद का छोटा या बड़ा होना हार्मोन्स पर निर्भर करता है. मेडिकल साइंस का मानना है कि 18 साल की उम्र के बाद लंबाई रुक जाती है. लेकिन कई ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से कद काठी की लंबाई प्रभावित होती है. लंबाई रुक जाने की स्थिति में एक्सरसाइज मददगार साबित होगा. सही डाइट, फिजिकल एक्सरसाइज और लंबाई बढ़ाने वाली एक्सरसाइज का बहुत लोगों ने फायदा उठाया है. आगे पढि़ए कुछ ऐसी ही एक्सरसाइज के बारे में जिनसे आपको लंबाई बढ़ाने में मदद मिलेगी.
स्कीपिंग और बास्केटबॉल
आजकल के बच्चे फिजिकल एक्सरसाइज बिल्कुल भी नहीं करते हैं. स्कूल और ट्यूशन के अलावा उनका ज्यादातर वक्त स्मार्टफोन पर गुजरता है. ऐसे में उनके शरीर का विकास रुक जाता है. रस्सी कूदने से लंबाई बहुत तेजी से बढ़ती है. रस्सी कूदने के दौरान ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है जिससे हड्डियों पर प्रेशर पड़ता है और वह फैलता है. हड्डियों के फैलने से शरीर का विकास होता है और लंबाई बढ़ती है. इसलिए अपने बच्चे को रोजाना एक्सरसाइज जरूर करवाएं.
साइड बेंड
संसाधनों के विस्तार से जिंदगी आरामदायक हो गई है. ज्यादातर काम बैठे-बैठे हो जाते हैं जिससे शरीर को हिलाना भी नहीं पड़ता है. कुछ दशक पहले बच्चे चलकर स्कूल पहुंचते थे, लेकिन अब स्कूल बस घर तक पहुंचने लगी है. किसी काम के लिए शरीर को झुकाने की भी जरूरत नहीं होती है जिसकी वजह से हड्डियां कमजोर रह जाती है और लचीलापन वक्त के साथ घटने लगता है. ऐसे में लेफ्ट और राइट की तरफ शरीक को झुकाने से हड्डियां मजबूत होती है और उसमें लचीलापन भी आता है. लंबाई तभी बढ़ेगी जब हड्डियां लचीली होंगी, इसलिए रोजाना 5 मिनट बेंड एक्सरसाइज जरूर करें. ऐसा करने से शरीर फ्लेक्सिबल होगा और शरीर का विकास तेजी से होगा.
वर्टिकल स्ट्रेच


जिनके पास जिम जाने का वक्त नहीं होता है वे घर बैठे वर्टिकल स्ट्रेच कर शरीर को सुडौल और अपनी लंबाई बढ़ा सकते हैं. वर्टिकल स्ट्रेच में बॉडी का पूरा भार पैर की अंगुली पर उठाकर बॉडी को ऊपर की तरफ स्ट्रेच करते हैं. इस दौरान आपके दोनों हाथ ऊपर की तरफ होते हैं. यानि, बॉडी को ऊपर की तरफ ज्यादा से ज्यादा स्ट्रेच करना है. एक बार में कम से कम 30 सेकेंड के लिए शरीर को ऊपर की तरफ स्ट्रेच करें. रोजाना ऐसा करने से लंबाई बढऩे में मदद मिलती है.
वर्टिकल बेंड
वर्टिकल बेंड एक्सरसाइज के कई फायदे हैं. इसको करने से एकसाथ कई समस्याओं का समाधान हो जाता है. इस एक्सरसाइज को करने के लिए दोनों पैर के बीच कुछ दूरी रखकर खड़े हो जाएं. बॉडी को कमर से सामने की तरफ झुकाएं और जमान को छूने की कोशिश करें. एक बात का ध्यान रहे कि इस एक्सरसाइज के दौरान घुटने मुडऩे नहीं चाहिए. यह एक्सरसाइज करने से लंबाई बहुत तेजी से बढ़ती है. लंबाई बढऩे के अलावा शरीर में लचीलापन आता है, मांसपेशियां मजबूत होती हैं और आपकी बॉडी स्ट्रेट हो जाती है.
कोबरा पोज
इस एक्सरसाइज में सीने के बल कालीन पर लेट जाना है. दोनो हाथ बॉडी से सटाकर पीछे रखना है. लंबी सांस लेने के बाद बॉडी के अपर पार्ट को ऊपर की तरफ उठाएं. बॉडी को जितना स्ट्रेच कर सकते हैं उतना करें और 15 सेकेंड के लिए उस पोजिशन में बने रहें. 15 सेकेंड बाद धीर-धीरे बॉडी को नीचे के तरफ लाना है. एक्सरसाइज के दौरान इस प्रक्रिया को कम से कम 5 बार जरूर दोहराएं. लंबाई बढ़ाने में यह एक्सरसाइज बहुत मददगार है. लंबाई के अलावा आपके बॉडी का अपर पार्ट का शेप सही बनता है.
टू-वे स्ट्रेच
जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं और बॉडी को स्ट्रेट रखें. फिर बॉडी के अपर और लोअर पार्ट को एकसाथ ऊपर उठाएं. कुछ देर के लिए इस पोजिशन में बने रहें फिर धीर से उसी पोजिशन में लेट जाएं. इस प्रक्रिया को कम से कम 5 बार जरूर दोहराएं. ऐसा करने से शरीर की थकान दूर होती है और हड्डियां फैलती हैं. इस एक्सरसाइज को लगातार करने से लंबाई तेजी से बढ़ती है.
ऊपर जितने भी एक्सरसाइज के बारे में बताया गया है वह घर बैठे संभव है. आपकी जिंदगी कितनी भी व्यस्त क्यूं ना हो आप 15 मिनट अपने लिए जरूर निकाल सकते हैं. 15 मिनट में ये सभी एक्सरसाइज पूरे हो जाएंगे. आप हमेशा स्वस्था रहेंगे. इन एक्सरसाइज का असर लंबाई पर भी देखने को मिलेगा. लंबाई बढऩे की खास उम्र होती है, लेकिन यह आपके हार्मोन और जेनेटिक फैक्टर पर भी निर्भर करता है. मेडिकल साइंस के मुताबिक इंसान की लंबाई 25 की उम्र तक बढ़ सकती है. उसके बाद लंबाई बढऩे की संभावना कम रह जाती है. 25 की उम्र तक अगर ये एक्सरसाइज किए जाते हैं तो आपकी लंबाई में कुछ इंच का फर्क जरूर आएगा.
 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1) रायपुर ; स्टोर रूम से 15 नग यूपीएस बैटरी पार
रायपुर  : दुग्ध विज्ञान केंद्र स्टोर रूम का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने 15 नग यूपीएस बैटरी पार कर दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया विमला दीक्षित पति सोमकुमार दीक्षित 42 वर्ष दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय जोरा में कार्यरत है। बताया जाता है कि 29 जनवरी 2018 को अज्ञात चोर ने दुग्ध विज्ञान केंद्र स्टोर रूम का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया और 15 नग यूपीएस बैटरी को पार कर दिया। चोरी गए बैटरी की कीमत करीब 15 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की   शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 2)  रायपुर :  बाल संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालक फरार
रायपुर  : माना कैंप स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का दीवार फांदकर एक अपचारी बालक भाग निकला। परीविक्षाधिकारी की शिकायत पर माना थाना पुलिस ने गुम इंसान का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
माना थाना से मिली जानकारी के अनुसार धनलक्ष्मी नगर खमतराई निवासी एक 17 वर्षीय अपचारी बालक को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे माना कैंप स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था। जिससे अपचारी बालक कल रात करीब साढ़े 8 बजे मौका देखकर संस्था के दीवार को फांदकर वहां से भाग निकला। संस्था के परीविक्षाधिकारी रामशंकर नेताम की सूचना पर माना थाना पुलिस ने गुम इंसान का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
 
  3)   रायपुर  : फर्जी डिग्री का उपयोग कर नौकरी करने वाले तीन गिरफ्तार
रायपुर  : बैचलर ऑफि लाईब्रेरियन की फर्जी डिग्री बनाकर जिला पंचायत शिक्षाकर्मी के पद पर आवेदन करने वाली एक महिला सहित दो युवक को गोलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि सन् 2013 में जिला पंचायत शिक्षाकर्मी के लिए लाईब्रेरियन के पद पर भर्ती का आयोजन की गई थी। जिसमें चंदनडीह बिलासपुर निवासी आरोपिया लक्ष्मी बाई पारख पति ओमप्रकाश पारख ने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से बिलासपुर का बैचलर ऑफ लाईब्रेरियन की फर्जी डिग्री बनाकर उपयोग किया। जब डिग्रियों की जांच पड़ताल की गई तो फर्जी पाया गया। इसी तरह आरोपी लोकेन्द्र सुधाकर पिता नेतराम सुधाकर ग्राम टटेंगा डौंडीलोहारा बालोद भी फर्जी डिग्री का उपयोग कर लाईब्रेरियन पद के लिए ओवदन किया था। जिसे गोलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं बीएड के फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षाकर्मी की नौकरी कर रहे आरोपी संजय शर्मा पिता नंदकुमार शर्मा निवासी चंगोराभाठा को नौकरी से बर्खास्त कर गिरफ्तार किया है।
 
  4)  रायपुर :   कुख्यात भू-माफिया राजीव दत्ता सहित 7 गिरफ्तार
 रायपुर  :  भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर सिविल लाईन पुलिस ने ठगी के दो मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी विजय अग्रवाल ने बताया कि कुख्यात भू-माफिया राजीव दत्ता एवं उसके अन्य सहयोगी जो लंबे समय से शहर में जमीन की फर्जी बिक्री, कब्जा, फर्जी ऋण पुस्तिका, मुख्तियारनामा बनाकर जमीन हेराफेरी का कारोबार कर रहे थे। राजीव दत्ता के सहयोगियों ने उसे बताया कि सेरीखेड़ी स्थित एक करोड़ों रूपए मूल्य की डेढ़ हेक्टेयर जमीन का कोई मालिक नहीं है। जिससे आरोपी राजीव दत्ता ने दलाल ईमामुद्दीन, चंद्रहास साहू, युवराज वर्मा के साथ मिलकर फर्जी जमीन मालिकों को खड़ा कर उक्त जमीन को रायपुर शहर के जितेन्द्र गोयल एवं रतन गोयल को बेचने की योजना बनाई। इसके लिए राजीव दत्ता ने अपने सहयोगियों के माध्यम से फर्जी ऋण पुस्तिका, फर्जी मुख्तियारनामा तैयार कर रायपुर शहर से दूर मुंगेली एवं अंबिकापुर के किसानों को उक्त जमीन का फर्जी मालिक बनाकर खड़ा किया था। स्थानीय किसान होने से मामले के जल्दी भंडाफोड़ होने की संभावना को देखते हुए भू-माफिया ने मुंगेली और अंबिकापुर के किसानों को फर्जी मालिक के तौर पर तैयार किया। सोजना के तहत राजीव दत्ता ने अपने सहयोगी ईमामुद्दीन तथा राजेन्द्र लहरे के माध्यम से बैसाखू मोहले, अवधराम मोहले तथा अहिल्याबाई पाटले व एक अन्य महिला को फर्जी जमीन मालिक बनाकर अन्य प्रमुख सहयोगी चंद्रहास साहू के साथ मिलकर युवराज वर्मा के नाम से मुख्तियारनामा तैयार करवाया था। जिसके बाद राजीव दत्ता ने उक्त डेढ़ हेक्टेयर जमीन को जितेन्द्र गोयल व रतन गोयल को 80 लाख रूपए में बेच दिया। फर्जी जमीन मालिकों के खाते में उक्त रकम जमा कराकर 30-30 हजार रूपए फर्जी जमीन मालिकों के लिए छोडक़र शेष रकम आरोपी राजीव दत्ता ने आहरण कर अपने सहयोगियों में बांट लिया। पुलिस ने मामले में भू-माफिया आरोपी राजीव दत्ता पिता सिद्धेश्वर दत्ता 40 वर्ष निवासी दाऊपारा चौक मुंगेली सहित उसके सहयोगी ईमामुद्दीन शेख पिता समसुद्दीन शेख 28 वर्ष निवासी मौदहापारा, राजेन्द्र लहरे पिता सेवाराम 40 वर्ष निवासी ग्राम झोंका जिला मुंगेली, अवधराम पिता रामसहाय 60 वर्ष निवासी कबराटोला मुंगेली, बैसाखु मोहले पिता रामसहाय 70 वर्ष निवासी कबराटोला मुंगेली व युवराज वर्मा पिता केआर वर्मा 33 वर्ष निवासी देवपुरी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कुख्यात भू-माफिया राजीव दत्ता मूलत: अंबिकापुर का रहने वाला है। जो वर्ष 2006 में मुंगेली आकर ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ गया था तथा वहीं से उसने जमीन दलाली के कारोबार के फर्जीवाड़े में कदम रखा था। वर्ष 2007 से रायपुर में रहकर वह जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल रहा है। भू माफिया राजीव दत्ता के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में दर्जनों शिकायतें दर्ज है। इसी तरह पुलिस ने सिविल लाईन थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भू-माफिया अभिजीत तिवारी उर्फ चिंटू पिता किशोर तवारी 38 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर टिकरापारा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिजीत तिवारी ने सन् 2013 में विभा बंजारे के नाम से फर्जी मुख्तियारनामा बनाकर बोरियाखुर्द स्थित एक हजार स्कवेयर फीट जमीन को उडि़सा निवासी रंजू गुप्ता के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया था। जिससे अपराध दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार किया है।
  5)  कोरबा : जेवरात पार, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा  :  दीपका थाना अंतर्गत शक्तिनगर कालोनी में रहने वाली अमलू देवी डोरा 60 शनिवार को घर पर अकेली थी। उनका पुत्र अरविंद व बहू मोहनी समेत पुत्री रेशमा जॉब पर गए थे। सुबह करीब 10-11 बजे के बीच उनके घर से काम करके बाई मोनबाई जा रही थी। इसी दौरान दो युवक उनके घर के दरवाजे पर पहुंचे, जिसमें से एक ने कंधे पर बैग लटकाया हुआ था। दोनों युवकों ने खुद को उजाला कंपनी का सेल्समेन व कंपनी के सर्फ के प्रमोशन के लिए क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करना बताया। उन्होंने बाई के हाथ की चूड़ी मांगी। जिसकी सफ ाई की तो वह चमकने लगा। फिर उन्होंने वृद्धा अमलू देवी को घर में मौजूद जेवरात व बर्तन साफ  करवा लेने को कहा। वृद्धा उनके झांसे में आ गई। उसने घर में मौजूद कंगन, हार समेत लगभग ढाई तोला सोने का जेवरात जो 75 हजार रुपए कीमती था उन्हें चमकाने के लिए थमा दिया। युवकों ने कटोरी में हल्दी पानी मंगाया। जिसमें जेवरात डालकर गरम करने लगे। इसी दौरान उन्होंने बातों में उलझाकर जेवरात पार कर दिया।
 
 6)  कोरबा :  एसईसीएल दीपका के रडॉर सिस्टम में तोडफ़ोड़
कोरबा :  एसईसीएल दीपका क्षेत्र के खदान नंबर-8 के डंपिंग एरिया के टॉप पर ऑनलाइन निगरानी के लिए रडॉर सिस्टम लगा हुआ है, जिससे वाहनों की जीपीएस ट्रेकिंग के साथ ही सीसीटीवी से लाइव एक्टीविटी देखकर खदान की निगरानी की जाती है। गुरुवार की रात उक्त स्थान पर पहुंचे लोगों ने रडॉर सिस्टम में तोडफ़ोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पास ही लगे ट्रांसफ ार्मर से कॉपर वायर निकाल ले गए। देर रात जब ऑनलाइन निगरानी ठप मिली तो जांच-पड़ताल हुई। जिसमें रडॉर क्षतिग्रस्त मिला। ट्रासफ ार्मर से भी कॉपर वायर निकला हुआ था। दिन में इसकी सूचना एसईसीएल के उच्चअधिकारियों को दी गई। जिसके बाद दीपका थाना में घटना की सूचना दर्ज कराई गई। जिसमें 45 लाख के उपकरण का नुकसान होना बताया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। एक ओर जहां पुलिस कबाड़ व कोयला चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है उसी दौरान खदान में इतनी बड़ी वारदात हुआ है। रडॉर सिस्टम खदान की निगरानी से जुड़ा है इसलिए इसके पीछे कबाड़ चोरों के बजाए खदान में गड़बड़ी करने वालों का हाथ भी हो सकता है।
डंपिंग में जहां पर रडॉर सिस्टम लगा हुआ है वहां समीप ट्रांसफार्मर लगा है। जहां से सप्लाई जाती है। रडॉर को क्षतिग्रस्त करने वाले ऑनलाइन निगरानी की जद में आने से बचने के लिए पहले ट्रांसफार्मर तक पहुंचे फिर वहां की सप्लाई काटी। जिसके बाद उन्होंने रडॉर को क्षतिग्रस्त किया। जहां 8 उपकरण तोड़ दिए गए। रडॉर के उपकरणों को तोड़ा गया रूदीपकाक्षेत्र के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात स्लोप स्टेबिलिटी रडॉर को क्षतिग्रस्त करते हुए 34 लाख का नुकसान पहुंचाया गया है। ट्रांसफार्मर से कॉपर ले गए। ऐसा करने वालों का मंशा समझ नहीं आ रहा है।
 
 7)  कोरबा :  मानिकपुर पुलिस ने जप्त किया चोरी का कोयला
कोरबा :  कोरबा के मानिकपुर पुलिस ने खदान के बाहर खुले में चोरी कर रखे करीब 100 टन कोयले को जप्त किया है। लेकिन खुले आम कोयला चोरी कर रहे लोग पुलिस को चकमा दे मौके से भागने में सफल हो गए। हालाकि पुलिस ने मौके पर कोयला चोरी करने पहुंचे लोगो की साईकिल जप्त की है।
कोरबा में नए पुलिस पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के आने के बाद पुलिस अवैध कारोबार के खिलाफ  पूरे एक्शन में नजऱ आ रही है। मानिकपुर पुलिस को लंबे समय से यह ख़बर थी कि खदान से कोयले की चोरी कर उसे बड़े रूप में खपाया जाता है। एसपी के निर्देश पर जब टीम मानिकपुर चौकी प्रभारी केशर पराग के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करने पहुंची तो मौके पर कईयों टन कोयले के साथ कई कोयला चोर मौजूद थे लेकिन पुलिस को करीब आता देख वे लोग साईकिल व कोयला छोड़ मौके से भाग निकले। पुलिस के हाथ एक भी कोयला चोर नहीं लग सका। बाद में पुलिस ने एसईसीएल के अधिकारियों की मौजूदगी में कोयले को जप्त कर उसे एसईसीएल को सुर्पुद कर दिया है।
 8)  रायपुर :   युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर : ग्राम तेंदुआ में दो युवकों ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी स्वर्ण सिंग पिता सुरजीत सिंग 36 वर्ष गोगांव तालाब के पास गुढिय़ारी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी ग्राम तेंदुआ के तरफ घुमने गया था तभी आरोपी तरसेन सिंग एवं सुखी सिंग ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर किसी चीज से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 9)  रायपुर : मामूली बात पर महिला से मारपीट
रायपुर : गाली-गलौज करने से मना करने पर तीन लोगों ने एक महिला से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया चित्ररेखा बघेल पति रामदीन बघेल 35 वर्ष राजीव गांधी नगर तेलीबांधा की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थिया के पड़ोस में रहने वाली पुष्पा साहू, ममता पटनायक व रत्नामणी पटनायक गाली-गलौज कर रही थी। जिससे प्रार्थिया ने मना किया तो आरोपी महिलाओं ने प्रार्थिया से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
10)  अंबिकापुर  व्यवसायी को छत से धक्का देने वाला आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर :  बिश्रामपुर ग्राम शिवनंदनपुर में 30 जनवरी की रात एक घर में चोरी करने घुसे चोर ने व्यवसायी को छत से धक्का देकर निचे फेंक दिया था। व्यवसायी का गंभीर स्थिति में उपचार बिलासपुर के अस्पताल में जारी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
गौरतलब है की ग्राम शिवनंदनपुर में रहने वाले व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता के घर में 30 जनवरी की रात एक चोर किचन रूम में घुसा था। इसी दौरान अशोक कुमार गुप्ता के बहु रूपाली की नींद खुल गई तो उसने अपने पति अरुण को जगाया। अरुण ने किचन में घुसकर चोर को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बिच हाथापाई होने लगी। आरोपी मारपीट करते हुए अरुण को छत पर ले गया। और उसे वहाँ से धक्का दे दिया। इससे अरुण निचे गिरकर बेहोश हो गया। इधर आरोपी चोर मौका पाकर भाग गया। छत से गिरकर जख्मी हुए अरुण गुप्ता को परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए। यहाँ से चिकित्सकों ने उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया। लेकिन सिर में गंभीर चोट की वजह से भी अरुण गुप्ता को बिलासपुर रेफर कर दिया। जहाँ उनका इलाज जारी है। इधर परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 458, 380 व 511 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर बाजारपारा निवासी 18 वर्षीय मन्नू सिंह उफऱ् नान बाबू पिता जगनारायण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उक्त वारदात को अंजाम देने का जुर्म कुबूल किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया की आरोपी 30 जनवरी की रात वह लोहे की सीढ़ी के सहारे घर के ऊपर चढ़ा। फिर मकान के एक कमरे की कुण्डी खुली होने पर अंदर घुस गया था। चोरी करने के दौरान कोई सामान हाथ से लगकर गिर गया। जिससे घर वालों की नींद खुल गई थी। व्यवसायी अरुण गुप्ता से हुई हाथापाई के दौरान आरोपी ने छत से उन्हें धक्का दे दिया था। फिर छत से कूदकर फरार हो गया था। इस मामले की गुत्थी सुलझाने में बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुनील तिवारी, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, ताराचंद यादव व नगर सैनिक रूपेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
 11)   महासमुंद ; युवक की लाश मिली
महासमुंद ;  बसना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम साल्हेतराई के एक खेत में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी केके वाजपेयी ने बताया कि मृतक बसना निवासी फैयाज फुलारा है। शव एक-दो दिन पुराना है। प्रथम दृष्टया सामान्य मौत लग रही है। हालांकि जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
 
 12)  महासमुंद :  रेलपांत पर मिली युवक की लाश
महासमुंद  ; बागबाहरा रेलवे ट्रेक पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची। शव की शिनाख्त पोटरपारा बागबाहरा के पवन कुमार पिता छबिलाल (46) के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने सूचना दी कि रेलवे ट्रेक के पास एक युवक की लाश मिली है जो ट्रेन की चपेट में आने से क्षत-विक्षत हो गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पीएम के लिए चिकित्सालय भेज दिया।
 
 13)    अंबिकापुर  ;  व्यवसायी को छत से धक्का देने वाला आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर  :  बिश्रामपुर ग्राम शिवनंदनपुर में 30 जनवरी की रात एक घर में चोरी करने घुसे चोर ने व्यवसायी को छत से धक्का देकर निचे फेंक दिया था। व्यवसायी का गंभीर स्थिति में उपचार बिलासपुर के अस्पताल में जारी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
गौरतलब है की ग्राम शिवनंदनपुर में रहने वाले व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता के घर में 30 जनवरी की रात एक चोर किचन रूम में घुसा था। इसी दौरान अशोक कुमार गुप्ता के बहु रूपाली की नींद खुल गई तो उसने अपने पति अरुण को जगाया। अरुण ने किचन में घुसकर चोर को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बिच हाथापाई होने लगी। आरोपी मारपीट करते हुए अरुण को छत पर ले गया। और उसे वहाँ से धक्का दे दिया। इससे अरुण निचे गिरकर बेहोश हो गया। इधर आरोपी चोर मौका पाकर भाग गया। छत से गिरकर जख्मी हुए अरुण गुप्ता को परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए। यहाँ से चिकित्सकों ने उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया। लेकिन सिर में गंभीर चोट की वजह से भी अरुण गुप्ता को बिलासपुर रेफर कर दिया। जहाँ उनका इलाज जारी है। इधर परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 458, 380 व 511 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर बाजारपारा निवासी 18 वर्षीय मन्नू सिंह उफऱ् नान बाबू पिता जगनारायण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उक्त वारदात को अंजाम देने का जुर्म कुबूल किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया की आरोपी 30 जनवरी की रात वह लोहे की सीढ़ी के सहारे घर के ऊपर चढ़ा। फिर मकान के एक कमरे की कुण्डी खुली होने पर अंदर घुस गया था। चोरी करने के दौरान कोई सामान हाथ से लगकर गिर गया। जिससे घर वालों की नींद खुल गई थी। व्यवसायी अरुण गुप्ता से हुई हाथापाई के दौरान आरोपी ने छत से उन्हें धक्का दे दिया था। फिर छत से कूदकर फरार हो गया था। इस मामले की गुत्थी सुलझाने में बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुनील तिवारी, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, ताराचंद यादव व नगर सैनिक रूपेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
 
14)   जगदलपुर : चाकू की नोक पर 15 हजार की लूट

जगदलपुर ; नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल में चाकू की नोक पर किराना कारोबारी से लूट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार नीलांबर नाग ने  शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी दुकान में तीन अज्ञात लोग चाकू और डंडा लेकर पहुंचे थे। अचानक ही तीनों ने उसे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांध दिए और दुकान में रखे सामान जिसकी कीमत करीब 15 हजार रूपए है लूट लिए हैं। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी हुई हैं।
 
 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (21 जनवरी)

मेष- कुछ बने हुए काम बिगड़ते दिखाई देंगे लेकिन आप हार न मानें। ऑफिस की तरफ से विदेश यात्रा का प्रसंग प्रबल होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी।
वृष– कार्यक्षेत्र में मेल-जोल बढ़ाने के अवसर मिलेंगे एवं नए संबंधों द्वारा आपके लिए नए प्रोजेक्ट्स के मार्ग प्रशस्त होंगे। परिवार में नई शुरुआत के योग बनेंगे जो की माहौल को खुशनुमा बना देंगे।
मिथुन– कार्यक्षेत्र में किसी अधिकारी की वजह से कुछ तकलीफ हो सकती है। आर्थिक व्यय के योग बन रहे हैं, संभल कर रहें। आज यात्रा भी अवॉयड कर देनी चाहिए। वाद-विवाद में न फंसें।
कर्क- कार्यक्षेत्र में किसी प्रोजेक्ट को लेकर शुरुआत में थोड़ा सा असुरक्षित महसूस कर सकते हैं, लेकिन यह तय है कि सफलता आपको ही मिलेगी।
सिंह- कार्यक्षेत्र में शुभ संयोग आपके लिए नए द्वार खोलेंगे। आपके कार्य की तारीफ होगी। समय अनुकूल है एवं प्रमोशन की भी संभावना है। आर्थिक मसले साधारण फायदे देंगे। मित्रों पर धन खर्च हो सकता है।
कन्या- कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के योग हैं एवं किसी यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आने वाले समय में आपके लिए अनुकूल स्थितियां पैदा करे। आर्थिक उन्नति के योग हैं।
तुला- आपको आज का दिन विशेष शुभकारक है। आपसे वरिष्ठ व्यक्ति भी आपकी बात सुनेंगे। सभी अवाश्यक कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे। प्रमोशन की संभावनाएं साफ दिख रही हैं।
वृश्चिक– ऐसी कोई भी चीज न खरीदें जो जल्दी खराब होने वाली हो। कम दामों के लालच में कोई घटिया चीज न खरीदें। बाद में अपनी खरीदारी पर पछतावा हो सकता है।
धनु- आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए। विदेश संबंधी कार्यों व संतान पर अनावश्यक पैसा खर्चा हो सकता है।
मकर- कार्यक्षेत्र में आज जबरदस्त उछाल आपको दिखाई पड़ेगा। आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे। धन व्यय के योग बन रहे हैं, ध्यान रखिएगा।
कुंभ- कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग हैं। आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी निर्णय लेंगे।
मीन– जो भी काम लगन के साथ करेंगे, आज उस का फल उसी समय मिल सकता है। अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button