ज्योतिषदेशबड़ी खबरें

24 सिंतबर का राशिफल: सिंह राशिवालों के प्रेम की स्थिति अच्‍छी, जानिए दूसरी राशियों का हाल

24 सिंतबर का राशिफल

मेष राशि

नेत्र रोग से परेशान हो सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक और व्‍यापारिक स्थिति आपकी सही चल रही है।  मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं।सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ राशि

स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक रूप से भी ठीक-ठाक चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें। उदर रोग से पीडि़त हो सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें।

ये खबर भी पढ़ें – बेमेतरा में बन रहा है मगरमच्छ का मंदिर, महाशिवरात्री में लोगों ने की पूजा

मिथुन राशि

अंजान रिश्‍तों से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक, प्रेम अच्‍छा है, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें। साझेदारी में समस्‍या हो सकती है।  इसका ध्‍यान रखें। नेत्रविकार की आशंका है।

कर्क राशि (24 सिंतबर का राशिफल)

सब ठीक-ठाक चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार बहुत अच्‍छा नहीं है। भावनाओं पर थोड़ा काबू रखें। हनुमान जी की शरण में बने रहें। अंजान लाभ मिलेगा। अचानक से आपके जीवन में कुछ अच्‍छा हो सकता है।

सिंह राशि

प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा उथल-पुथल रहेगा। नुकसान मैं नहीं कह रहा हूं। काली वस्‍तुओं का दान करें।शासन सत्‍ता पक्ष में कुछ ऐसी चीजें होंगी। हालांकि आपके पक्ष में आएगा लेकिन आप डिस्‍टर्ब जरूर रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है।

कन्‍या राशि  (24 सिंतबर का राशिफल)

इस पर ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम वगैरह सारी चीजें ठीक-ठाक चलती रहेंगी। शनिदेव की अराधना करें। कोई काली वस्‍तु पास रखें। पूजा-पाठ से मन भागेगा। विश्‍वास की कमी आएगी।

तुला राशि

अचानक से कुछ गड़ी हुई चीज सामने आएगी। इससे कुछ विचलित हो सकते हैं लेकिन लाभकारी होगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।चोट न लगने पाए। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी कोई बहुत खराब स्थिति नहीं है आपकी।

वृश्चिक राशि (24 सिंतबर का राशिफल)

कोई रिस्‍क लेकर व्‍यावसाय में काम न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। काली वस्‍तुओं का दान करें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें।

धनु राशि

आपका रवैया दमनकारी रहेगा और आप विजयी होंगे। काली वस्‍तुओं का दान करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक चल रहा है।शत्रुओं पर प्रहार करते रहें। शत्रु परास्‍त होते रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है।

मकर राशि (24 सिंतबर का राशिफल)

बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार भी ठीक-ठाक चलता रहेगा। थोड़ी नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। मानसिक तौर पर थोड़ी नकारात्‍मकता आ सकती है। इस पर ध्‍यान दें। मां काली की शरण में बने रहें।

कुंभ राशि

स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक और व्‍यापार भी ठीक रहेगा। गणेश जी की शरण में बने रहें। घर में थोड़ा नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो सकता है। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है।

मीन राशि (24 सिंतबर का राशिफल)

स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा दिख रहा है। इस सुअवसर को लपक लें। काली वस्‍तुओं का दान करते रहें।पराक्रम साथ देगा। कुछ नए सुअवसर आने वाले हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button